Advertisement
पटना साहिब व पाटलिपुत्र से तीन-तीन का नामांकन
पटना : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा से कुल छह लोगों ने नामांकन किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. पर्चा दाखिल करने […]
पटना : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा से कुल छह लोगों ने नामांकन किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. पर्चा दाखिल करने वालों में बेली रोड के अभियंता नगर निवासी निमेष शुक्ला स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में थे. उन्होंने एक सेट में नामांकन दाखिल किया.
इनके बाद पटना सिटी के पश्चिमी दरवाजा तारणी प्रसाद लेन के अमित कुमार गुप्ता ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूम में एक सेट में नामांकन दाखिल किया. वहीं, गुलजारबाग निवासी बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने एक सेट में बतौर स्वतंत्र प्रत्याशी पर्चा दाखिल किया.
पाटलिपुत्र से महिला प्रत्याशी ने किया नामांकन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भी तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. युवा क्रांतिकारी पार्टी से परसा बाजार निवासी सोहन राय ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया.
इसके साथ ही बुधवार को पाटलिपुत्र लोकसभा में दानापुर कैंट की रहने वाली पहली महिला प्रत्याशी ललिता राय ने भी तीन सेट पर्चा दाखिल किया. इन्होंने बहुजन न्याय दल के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है. इसके अलावा पाटलिपुत्र से तीसरे प्रत्याशी पुनपुन निवासी अनिल दास ने निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अपना नामांकन एक सेट में दाखिल किया. गौरतलब है कि बुधवार को छह प्रत्याशियों को मिला कर अब तक कुल 11 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement