Advertisement
दानापुर : मॉर्निंग वॉक कर रहीं दो महिलाओं से सोने की चेन छीनी
दानापुर : बुधवार को मॉर्निंग वॉक कर रहीं दो महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उनके गले से सोने की चेन छीन ली. पहली घटना दानापुर थाने के सगुना मोड़ स्थित एक टायर दुकान के समीप की है . दूसरी घटना रूपसपुर थाने के आरपीएस मोड़ के समीप हुई. बताया जाता है कि […]
दानापुर : बुधवार को मॉर्निंग वॉक कर रहीं दो महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उनके गले से सोने की चेन छीन ली. पहली घटना दानापुर थाने के सगुना मोड़ स्थित एक टायर दुकान के समीप की है .
दूसरी घटना रूपसपुर थाने के आरपीएस मोड़ के समीप हुई. बताया जाता है कि रूपसपुर थाने के रंजन पथ निवासी संजय सिंह की पत्नी अंजू कुमारी बुधवार को सुबह में सर्विस लेन रोड में मॉर्निंग वॉक कर सगुना मोड़ से आ रही थीं. इसी दौरान सगुना मोड़ के पास टायर दुकान के समीप पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने अंजू के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये.
लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सर्विस लेन रोड में आरपीएस मोड़ के समीप मॉर्निंग वाॅक कर रही दूसरी महिला के गले से पीछे से सोने के चेन छीन ली और तेज गति से रूपसपुर आरओबी के ओर फरार हो गये. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अंजू के बयान पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है. वहीं, रूपसपुर थानाध्यक्ष भानू चंद्र ने बताया कि अभी तक महिला ने लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने बताया कि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहा है. जल्द ही चेन स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement