पटना: विधायक मंजीत सिंह ने भाजपा के किसान मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मंगलवार को सचिवालय थाने को लिखित शिकायत की है.
उन्होंने है कि छह जुलाई को धनकड़ द्वारा यह बयान दिया गया था कि अभी हरियाणा के लड़के पैसे देकर बिहार की लड़कियों से शादी करते हैं, लेकिन राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी, तो शादी के लिए उन्हें पैसे खर्च नहीं करने होंगे. बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी मेरे यार हैं, इसलिए वहां से हरियाणा के कुंवारों के लिए दुल्हन लायेंगे.
इस बयान से बिहार की महिलाओं की इज्जत खराब हुई है. उन्होंने आइपीसी की धारा 354 व 509 के तहत अपराध किया है. उनके बयान से करोड़ों लोगों की भावना को चोट पहुंची है. इसलिए उन पर आइपीसी की धारा 266 व 153 ए भी लगायी जानी चाहिए. इसके साथ ही उनके बयान से यह प्रकाश में आया है कि हरियाणा शादी के नाम पर मानव व्यापार करने में संलिप्त है. इसलिए आइपीसी की धारा 366 के तहत उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए.
उनका बयान राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर भी प्रहार है इसलिए आइपीसी की धारा 153 बी के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए. विधायक मंजीत कुमार सिंह ने आगे बताया है कि उन पर आइपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 294,354,366,504,505 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तुरंत ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इस संबंध में पूछे जाने पर सिटी एसपी आशीष भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल हरियाणा का है. इस बिंदु पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने फिलहाल प्राथमिकी दर्ज होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.