Advertisement
पटना : बीएलओ करेंगे वोटिंग की समस्या दूर
‘बूथ लेवल ऑफिसर को जानें’ कैंपेन होगा शुरू पटना : लोकसभा चुनाव की तारीख तक नजदीक आने के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अपने ‘बूथ लेवल ऑफिसर को जानें’ कैंपेन शुरू हो रहा है. इसके पीछे निर्वाचन कार्यालय की मंशा है कि क्या आप 2019 में मतदान करने के लिए तैयार हैं. अगर […]
‘बूथ लेवल ऑफिसर को जानें’ कैंपेन होगा शुरू
पटना : लोकसभा चुनाव की तारीख तक नजदीक आने के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अपने ‘बूथ लेवल ऑफिसर को जानें’ कैंपेन शुरू हो रहा है. इसके पीछे निर्वाचन कार्यालय की मंशा है कि क्या आप 2019 में मतदान करने के लिए तैयार हैं. अगर आम की तैयारी के बाद कोई समस्या आ रही है, मसलन मतदाता सूची में नाम है की नहीं. आप का बूथ कहां है. दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए बूथ तक जाने के लिए क्या संसाधन उपलब्ध कराया गया है. बूथ पर एक आम मतदाता के लिए क्या सुविधा होगी. चुनाव के लिए एक हेल्प डेस्क बनेगा क्या, तो इसके लिए उप विकास आयुक्त डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि बूथ लेवल आॅफिसर जमीनी स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि होता है. जो प्रारंभिक स्तर पर एक मतदाता की हर समस्याओं को सुलझाने के लिए सक्षम होता है.
टॉल फ्री नंबर 1950 पर फोन या एसएमएस से ले सकते हैं जानकारी
बीएलओ चुनाव के दिन
पोलिंग स्टेशन के बाहर हेल्प डेस्क पर बैठेंगे, वो वैसे मतदाताओं को फोटो सहित पहचान पत्र देंगे, जिनको पर्ची नहीं मिल पायी है.
चुनाव के पूर्व मतदाता पर्ची वितरण करने का काम होता है.
जिनके नये इपीक बने हैं,
उनका वितरण करने का काम होता है.
स्थानीय व राजनीतिक लोगों से बातचीत करना, इनको नियमावली, विहित नोटिस की जानकारी के लिए वार्ड या ग्राम सभा का आयोजन करना होता है.
अगर किसी का मतदाता कार्ड नहीं बनवाना है, तो इसमें मदद करते हैं.
अगर आप का बूथ बदल गया है तो बीएलओ ही जानकारी देंगे. इसके अलावा भी कई जिम्मेदारियां होती हैं.
ऐसे जानें अपने बीएलओ को
अगर आप अपने बूथ लेवल ऑफिसर के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. उनका पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए कई स्तर से सुविधा दी गयी है. बीएलओ की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर, एनबीएसपी के पोर्टल पर, टॉल फ्री नंबर 1950 पर फोन करने या एसएमएस करने पर, वोटर हेल्प लाइन एप पर जाकर अपने बीएलओ के बारे में नाम, पता, फोन नंबर आदि की जानकारी ले सकते हैं.
पटना : लोकसभा चुनाव के लिए इवीएम व वीवीपैट जांच कर सील करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए बांकीपुर बालिका उच्च विधानसभावार स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. बुधवार को मुंगेर लोकसभा के बाढ़ व मोकामा विधानसभा के लिए जांच के बाद इवीएम व वीवीपैट सील कर दिये गये. जो चुनाव के दिन बूथ के लिए भेजे जायेंगे. गौरतलब है कि मुंगेर में 19 उम्मीदवार होने के कारण मोकामा व बाढ़ में एक बूथ पर दो बैलेट यूनिट भेजा जाना है. इस दोनों विधानसभा के 563 बूथों के लिए इवीएम व वीवीपैट भेजे जाने हैं.
बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि ने ब्रजगृहों के प्रभारी पदाधिकारी इवीएम सीलिंग का कार्य पूरा होने तथा निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्राधिकृत सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सील्ड इवीएम उपलब्ध कराने तक बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में अपने-अपने ब्रजगृह में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय ब्रजगृह के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार, राज्य कर उपायुक्त, उतरी अंचल, अंटा घाट व वकील प्रसाद यादव, राज्य कर सहायक आयुक्त लेखा केंद्रीय प्रमंडल, अंटा घाट को नामित किया गया है. वहीं बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय ब्रजगृह के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कुमार शैलेंद्र, राज्य कर उपायुक्त, दक्षिणी अंचल व अनुप कुमार, राज्य कर उपायुक्त विशेष अंचल, अंटा घाट को नामित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement