पटना : गर्मी छुट्टी के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इस संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सुल्तानगंज, मुंगेर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मथुरा, कोटा, रतलाम, अहमदाबाद के रास्ते भागलपुर व गांधीधाम के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.
ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर समर स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से शाम 5:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम समर स्पेशल 15 अप्रैल से एक जुलाई तक सप्ताह के हर सोमवार को भागलपुर से सुबह 6:30 बजे खुलेगी. ट्रेन अप व डाउन में बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, नडियाद, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, व भचाउ आदि स्टेशनों पर रुकेगी