13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमे हैं उम्मीदवार, सगे-संबंधी भी दे रहे हैं उनका साथ

पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर जमे हुए हैं. हालांकि, सभी उम्मीदवारों ने फेसबुक और ट्वीटर पर अपना-अपना अकाउंट नहीं बनाया है, लेकिन उनके राजनीतिक गतिविधियों के बारे में उनके सगे-संबंधी लगातार सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर रहे हैं. यही नहीं कई उम्मीदवारों के पिता, […]

पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर जमे हुए हैं. हालांकि, सभी उम्मीदवारों ने फेसबुक और ट्वीटर पर अपना-अपना अकाउंट नहीं बनाया है, लेकिन उनके राजनीतिक गतिविधियों के बारे में उनके सगे-संबंधी लगातार सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर रहे हैं. यही नहीं कई उम्मीदवारों के पिता, माता, भाई-बहन, पति और पत्नी भी संसदीय क्षेत्रों में घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं.
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया है और लगातार राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी दे हैं, उनमें लोजपा के जमुई से उम्मीदवार चिराग पासवान, बेगूसराय से भाजपा के गिरिराज सिंह, भाकपा से कन्हैया कुमार और राजद से तनवीर हसन शामिल हैं.
इनके अलावा सारण से भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी और राजद से चंद्रिका राय, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से भाजपा के रामकृपाल यादव, राजद से मीसा भारती, बक्सर में भाजपा के अश्विनी चौबे, सीतामढ़ी से राजद के अर्जुन राय, मधेपुरा से राजद के शरद यादव, जापलो से पप्पू यादव और जदयू के दिनेश चंद्र यादव के सोशल मीडिया पर अकाउंट हैं.
वहीं उजियारपुर से नित्यानंद राय, रालोसपा से उपेंद्र कुशवाहा, खगड़िया में वीआइपी से मुकेश सहनी, कटिहार में कांग्रेस से तारिक अनवर, हाजीपुर में शिवचंद्र राम, पूर्वी चंपारण में भाजपा से राधामोहन सिंह और आरा में भाजपा से आरके सिंह इसमें शामिल हैं.
रिश्तेदार संसदीय क्षेत्रों में कर रहे प्रचार
बक्सर में भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे के पक्ष में उनकी पत्नी नीता चौबे और पुत्र अर्जित चौबे चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं नवादा में लोजपा के चंदन कुमार के पक्ष में उनके भाई सूरजभान िसंह वोट मांग रहे हैं.
जमुई में लोजपा के चिराग पासवान के लिए उनके पिता रामविलास पासवान जनसंपर्क अभियान में शामिल हैं. समस्तीपुर में लोजपा के रामचंद्र पासवान और हाजीपुर में पशुपति कुमार पारस के लिए उनके भाई रामविलास पासवान और भतीजे चिराग पासवान वोट मांग रहे हैं. मुंगेर से कांग्रेस की नीलम देवी के लिए उनके पति अनंत सिंह प्रचार कर रहे हैं. बांका में निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल देवी के लिए उनकी पुत्री श्रेयसी सिंह अपनी बहन के साथ क्षेत्र में घूम रही हैं.
राजद के जयप्रकाश यादव के लिए उनके भाई विजय प्रकाश क्षेत्र में घूम रहे हैं. मोतिहारी से कांग्रेस के आकाश सिंह के लिए उनके पिता अखिलेश सिंह प्रचार कर रहे हैं. गया में हम के उम्मीदवार जीतनराम मांझी के लिए उनके पुत्र संतोष सुमन क्षेत्र में घूम रहे हैं. भागलपुर में राजद के बुलो मंडल के लिए उनकी पत्नी चुनाव प्रचार कर रही हैं. सुपौल में कांग्रेस की रंजीत रंजन के लिए पति पप्पू यादव और मधेपुरा में पप्पू यादव के लिए उनकी पत्नी रंजीत रंजन प्रचार कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें