Advertisement
पटना : मॉक पोल में देंगे 50 वोट, रखेंगे रिकाॅर्ड
प्रथम स्तर के प्रशिक्षण के पहले दिन 3408 पदाधिकारी हुए उपस्थित पटना : सोमवार से जिले में पाटलिपुत्र, पटना साहिब व मुंगेर लोकसभा में चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पहले दिन शहीद राजेंद्र प्रसाद उम विद्यालय (पटना हाइस्कूल) गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उम विद्यालय गर्दनीबाग, […]
प्रथम स्तर के प्रशिक्षण के पहले दिन 3408 पदाधिकारी हुए उपस्थित
पटना : सोमवार से जिले में पाटलिपुत्र, पटना साहिब व मुंगेर लोकसभा में चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पहले दिन शहीद राजेंद्र प्रसाद उम विद्यालय (पटना हाइस्कूल) गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उम विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय बालक उम विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीय कन्या उम विद्यालय शास्त्री नगर, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय (यारपुर), गर्दनीबाग और बीएन कॉलेजिएट में 3480 में से 3408 पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी व आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता मो मोइजद्दीन ने लगभग सभी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शुरू होने के एक घंटे पूर्व मॉक पोल की शुरुआत करनी होगी. 15 मिनट पहले अगर कम से कम दो पोलिंग एजेंट नहीं आते, तो मॉक पोल की शुरुअात की जा सकती है. एडीएम ने बताया कि मॉक पोल में कम से कम 50 वोट किया जाना है. इसमें नोटा सहित सभी उम्मीदवारों के सामने रैंडमली तीन-तीन बार बटन दबाना होगा. जिसका रिकॉर्ड भी रखना होगा. इसके साथ ही मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी क्लोज बटन दबायेंगे.
पीपीटी से जानकारी
प्रशिक्षण के लिए सभी केंद्रों पर जानकारी वाले बैनर पोस्टर लगाये गये थे. एक-एक ग्रुप में 30-40 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण केंद्रों पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन, मतदान प्रशिक्षण पुस्तिका और डीएम के निर्देश के वीडियो क्लीप के माध्यम से इवीवीएम, वीवीपैट, चुनाव के कागजात व चुनाव समाप्त होने के बाद क्या-क्या करना है. इसकी जानकारी दी गयी. मतदान पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया. गौरतलब है कि प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अप्रैल तक चलेगा.
दो जगह ड्यूटी से परेशानी
मतदान व पीठासीन पदाधिकारियों ने अवकाश के आवेदन की जानकारी को लेकर प्रश्न पूछे. अधिकारियों का प्रश्न था कि मेडिकल कैंप व अवकाश के लिए कम से आवेदन की शुरुआत की जायेगी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कार्मिक कोषांग में 11 अप्रैल से मेडिकल कैंप लगेगा. इसके अलावा दूसरी बड़ी परेशानी थी कि कई लोगों को चुनाव के समय दो-दो जगह तैनाती कर दी गयी है. एडीएम ने बताया कि दोनों प्रतिनियुक्ति के आदेश कॉपी के साथ कार्मिक कोषांग को आवेदन किया जाये. एक जगह से कार्य मुक्त कर दिया जायेगा. हाजिरी एक जगह लग रही है तो दूसरे जगह अनुपस्थिति रहने पर कार्रवाई नहीं होगी.
पटना : चुनाव आयोग के निर्देश पर रेलवे ने गांधी नगर-कामख्या एक्सप्रेस को मतदाता जागरूकता पोस्टरों से सजाया गया. यह ट्रेन प्रदेश में प्रवेश करते ही रुकने वाली स्टेशनों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोमवार को ट्रेन 12:00 बजे जंक्शन पहुंची.
ट्रेन के पहुंचने से पहले प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास, रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी व कलाकार मौजूद थे. कलाकारों की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर लोकगीत के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.10 मिनट ट्रेन रुकने के बाद हरी झंडी दिखा कर जंक्शन से रवाना की गयी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि यह ट्रेन देश के पश्चिम छोर से चल कर पूर्वी छोर तक जाती है. काफी लंबी दूरी के ट्रेन होने की वजह से इस ट्रेन को मतदाता जागरूकता के लिए चयनित किया गया.
उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना हैं. ताकि, अधिक-से-अधिक मतदाता वोटिंग प्रक्रिया में शामिल हो सके और वोट प्रतिशत बढ़े. वहीं, डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि गांधी नगर-कामख्या एक्सप्रेस के साथ-साथ ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस को भी मतदाता जागरूकता पोस्टर से सजाया गया है. मौके पर रेलमंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी सहित कई आलाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement