Advertisement
पटना :मुन्नाचक में होटल ऑरेंज इन में रोज छलकते थे जाम, मैनेजर समेत चार पकड़े गये
पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक में मौजूद होटल अॉरेंज इन में पुलिस ने छापेमारी की है. यहां होटल के बेसेमेंट में एक ड्रम में छिपाकर रखी गयी शराब की सील पैक बोतल बरामद हुई है. बेसमेंट से 21 बोतल मिस्टर चीफ वोदका बरामद किया गया है. इसके अलावा एक बोतल हंड्रेड पाइपर […]
पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक में मौजूद होटल अॉरेंज इन में पुलिस ने छापेमारी की है. यहां होटल के बेसेमेंट में एक ड्रम में छिपाकर रखी गयी शराब की सील पैक बोतल बरामद हुई है. बेसमेंट से 21 बोतल मिस्टर चीफ वोदका बरामद किया गया है. इसके अलावा एक बोतल हंड्रेड पाइपर होटल के एक कमरे से मिला है. दर्जन भर खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने होटल के मैनेजर चंदन कुमार, कर्मचारी सोनू को गिरफ्तार किया है. इसके आलावा सन्नी और गुड्डू भी गिरफ्तार किये गये हैं. ये दोनों पिछले तीन दिनों से होटल का कमरा बुक करके शराब पी रहे थे. पुलिस जांच में जुटी है.
गया का तरुण था सप्लायर : होटल में छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मची हुई है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गया जिले का रहने वाला तरुण शराब की सप्लाइ करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement