पटना : निर्वाचन आयोग ने पहले दो चरण के मतदान की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की. आयोग के बिहार के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त डाॅ चंद्रभूषण कुमार द्वारा नौ संसदीय क्षेत्र के जिलों के डीएम व एसपी के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मतदान में आने वाली समस्याओं को दूर किया गया.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण के संसदीय क्षेत्रों के चुनावी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बांका और नवादा में कार्मिकों की कमी की स्थिति पायी गयी. इसे देखते हुए वहां पड़ोसी जिलों से कार्मिक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. ऐसे कर्मियों को प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधि-व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा बलों का बिहार में आना शुरू हो गया है. एरिया डोमिनेशन का काम भी शुरू हो चुका है.
अब तक करीब 70 कंपनियां आ चुकी हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित जिलों के बूथों को चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद पहले चरण के करीब 50 बूथों को शिफ्ट किया गया है. ऑपरेशनल सेफ्टी के लिहाज से बूथ को शिफ्ट किया जाता है. इससे मतदाताओं को मतदान करने में कोई बाधा नहीं आयेगी. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी का स्थानांतरण आयोग के निर्देश पर किया गया है.