11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…..जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, लालू जेल से करते हैं मोबाइल पर बात, इधर राजद प्रमुख के वार्ड में हुई छापेमारी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल में बंद हैं, लेकिन वह जेल से ही लोगों से बात भी करते हैं. एक समाचार चैनल को दिये गये साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल से कोई बात नहीं कर सकता है. यह नियम के विरुद्ध है. लेकिन, लालू […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल में बंद हैं, लेकिन वह जेल से ही लोगों से बात भी करते हैं. एक समाचार चैनल को दिये गये साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल से कोई बात नहीं कर सकता है. यह नियम के विरुद्ध है. लेकिन, लालू प्रसाद फिर भी लोगोें से बात करते और राजनीतिक दलों के समीकरण पर भी नजर रख रहे हैं. यहां तक कि महागठबंधन और राजद की हर बात को कंट्रोल भी करते हैं.
नहीं मांगी थी भाजपा से कोई सीट, दरभंगा मांगी थी, वे नहीं माने : सीटों के बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि कभी भी उन्होंने गठबंधन से एक भी सीट का डिमांड नहीं किया. भागलपुर उन्होंने नहीं मांगी थी.
उन्होंने सिर्फ एक सीट दरभंगा मांगी थी, लेकिन उनकी मांग को भाजपा ने नहीं माना. इसके अलावा कभी भी भाजपा के सामने किसी भी सीट को लेकर कोई मांग नहीं रखी.
नीतीश कुमार ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि भागलपुर की उनकी सीट जदयू ने ले ली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर से पहली बार शाहनवाज हुसैन को मैंने ही उम्मीदवार बनवाया था. सीएम ने कहा कि इस मसले को भाजपा को गंभीरता से लेना चाहिए.
रांची : लालू प्रसाद के वार्ड में छापेमारी
रांची : रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के वार्ड में मंगलवार को सिटी एसपी सुजाता कुमारी ने जेल अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान सदर डीएसपी विकास पांडेय सहित अन्य अफसर मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लालू प्रसाद के वार्ड की जांच की गयी. इस दौरान कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आयी.
न ही कोई सामान मिला. छापेमारी के बाद लालू प्रसाद के वार्ड की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा सिटी एसपी ने सुरक्षाकर्मियों को जेल मैनुअल के अनुसार ही लालू प्रसाद से मिलने देने का निर्देश दिया है. सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिये गये हैं. सिटी एसपी के अनुसार छापेमारी जेल आइजी और सीनियर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर हुई थी. पूर्व में भी लालू प्रसाद के वार्ड का पुलिस और जेल के अधिकारी औचक निरीक्षण कर चुके हैं.
2500 बेडों का होगा एनएमसीएच
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच)जल्द ही 2500 बेडों का होगा. इससे अधिक मरीजों का इलाज हो सकेगा.
मंगलवार को एनएमसीएच के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह एलान किया. उन्होंने कहा कि इसका मास्टर प्लान तैयार है. चुनाव के बाद आधारभूत संरचना पर कार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें