Advertisement
पटना : कपड़ा दुकान पर की गयी छापेमारी, 27 लाख जब्त
मुजफ्फरपुर/पटना : इमलीचट्टी स्थित जिला परिषद मार्केट के एक रेडिमेड कपड़ा दुकान पर मंगलवार शाम छापेमारी कर 27 लाख रुपये जब्त कर लिया गया. सूचना मिलते ही लोकसभा चुनाव के लिए गठित आय-व्यय कोषांग की टीम भी पहुंच गयी. टीम के सदस्य पूरे मामले की छानबीन में जुटे है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि […]
मुजफ्फरपुर/पटना : इमलीचट्टी स्थित जिला परिषद मार्केट के एक रेडिमेड कपड़ा दुकान पर मंगलवार शाम छापेमारी कर 27 लाख रुपये जब्त कर लिया गया. सूचना मिलते ही लोकसभा चुनाव के लिए गठित आय-व्यय कोषांग की टीम भी पहुंच गयी. टीम के सदस्य पूरे मामले की छानबीन में जुटे है.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 27 लाख नकदी देर शाम इमलीचट्टी स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान पर आने वाला है. सूचना मिलते ही एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार व नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन की एक टीम गठित की गयी. दुकान में रखे एक झोले से 27 लाख नकदी बरामद कर ली गयी. दुकानदार मुजाहिद अली ने बताया कि वह चंदवारा का रहने वाला है.
नौ साल से कपड़े की दुकानदारी करता है. यह नकदी उसके साथ व्यापार करने वाले चार लोगों का है. हालांकि पूछताछ में उसने उन चारों लोगों के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया. इधर, मौके पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी ने बताया कि बुधवार को आय व्यय कोषांग के समक्ष दुकानदार को जबाव देना होगा. अगर जबाव संतोष जनक पाया गया तो रुपये लौटा दिया जायेगा, नहीं तो रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement