20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खेल कोटा के तहत 35 पदों के लिए मांगे आवेदन

पटना : सूबे के बेरोजगार खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार डाक सर्किल ने लंबे समय के बाद खेल कोटा के तहत नियुक्ति के लिए कुल 35 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार डाक सर्किल में ग्रुप सी और ग्रुप डी पद के लिए खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गये […]

पटना : सूबे के बेरोजगार खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार डाक सर्किल ने लंबे समय के बाद खेल कोटा के तहत नियुक्ति के लिए कुल 35 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार डाक सर्किल में ग्रुप सी और ग्रुप डी पद के लिए खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है.
डाक सहायक के 22, छंटाई सहायक के 7, डाकिया का 1 और एमटीएस के 5 पदों पर खेल कोटा के तहत नियुक्ति होनी है. इन पदों की नियुक्तियां कैरम, शतरंज, पावर लिफ्टिंग, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती कबड्डी, क्रिकेट और एथलेटिक्स से होनी हैं. अावेदन शुल्क 200 रुपये का पोस्टल ऑर्डर या यूसीआर के रूप में जमा करना होगा. उम्र, शैक्षणिक योग्यता, खेल विधाओं एवं इससे संबंधित योग्यता का विवरण और आवेदन पत्र का फॉर्म भारतीय डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध है.
डाक सहायक पद के लिए
भागलपुर में 2, छपरा में 2, गया में 1, मुंगेर में 1, पटना में 1, मुजफ्फरपुर में 1, पूर्णिया में 2, रोहतास में 2, आरा में 2, सीवान में 3, एसबीसीओ में 5 नियुक्तियां होनी हैं..
छंटनी सहायक के लिए समस्तीपुर में 3, पटना में 3, गया में 1 पद खाली है.
डाकिया पद के लिए सीवान में 1. वहीं एमटीएस पद के लिए सीवान में 1, गया में 1, मुजफ्फरपुर में 3 पद खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें