Advertisement
पटना : 96 डाकघरों में दो माह में 300 करोड़ का निवेश
पटना : इनकम टैक्स रिटर्न में छूट पाने के लिए इन्वेस्टमेंट को लेकर लोगों ने डाकघरों से एनएससी और टाइम डिपॉजिट स्कीम में बड़ी संख्या में निवेश किया. पटना जिले में स्थित 96 डाकघरों में लोगों ने पिछले दो माह में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. डाक विभाग से मिली जानकारी के […]
पटना : इनकम टैक्स रिटर्न में छूट पाने के लिए इन्वेस्टमेंट को लेकर लोगों ने डाकघरों से एनएससी और टाइम डिपॉजिट स्कीम में बड़ी संख्या में निवेश किया. पटना जिले में स्थित 96 डाकघरों में लोगों ने पिछले दो माह में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना जीपीओ सहित अन्य डाकघरों में हर दिन लगभग 300 लोगों ने एनएससी और टाइम डिपॉजिट स्कीम में लगभग पांच करोड़ रुपये का निवेश किया. शेष बचे दिनों में 50 कराेड़ रुपये की एनएससी और टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश होने की उम्मीद है.
अधिकारियों की मानें, तो पिछले कुछ वर्षों में डाक विभाग में निवेश में कमी आयी है, क्योंकि अब लोगों के पास कई आॅप्शन मौजूद हैं. आज की तारीख में सबसे अधिक निवेश म्यूचुअल फंड के सिप में कर रहे हैं क्योंकि इसमें अन्य स्कीमों की अपेक्षा अधिक रिटर्न मिल रहा है. इस कारण निवेशकों का अधिक रुझान म्यूचुअल फंड की तरफ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement