Advertisement
पटना : बच्चे की मौत पर फूटा गुस्सा, जाम
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर काली स्थान मल्लाह टोली के पास शुक्रवार की रात हुई फायरिंग में हुई सात वर्षीय मासूम डुग्गु उर्फ माहिर की गोली लगने से हुई मौत के बाद शनिवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन व मुहल्ले के लोगों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज से शव को […]
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर काली स्थान मल्लाह टोली के पास शुक्रवार की रात हुई फायरिंग में हुई सात वर्षीय मासूम डुग्गु उर्फ माहिर की गोली लगने से हुई मौत के बाद शनिवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित परिजन व मुहल्ले के लोगों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज से शव को पोस्टमार्टम करा घर लाने के दरम्यान सुदर्शन पथ को रानीपुर खिड़की के पास दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जाम कर हंगामा मचाया. सड़क पर उतरे लोग पीड़ित परिवार को मुआवाजा देने व आरोपित को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस दरम्यान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए लगभग दो घंटे से अधिक समय तक रास्ता रोक रखा था. हालांकि , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खाजेकलां, चौक व मेहंदीगंज थानाें की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर सड़क जाम हटवाया. नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
थानाध्यक्ष गौरव सिंधु ने बताया कि इस मामले में जितेंद्र केवट, उसके पिता संजय केवट उर्फ लोहा सिंह व भाई सन्नी केवट को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पिता संजय केवट उर्फ लोहा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement