Advertisement
पटना : लोजद के नेता 26 को देंगे सामूहिक इस्तीफा
पटना : लोजद के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी प्रदेश सदस्य बिंदेश्वरी सिंह ने शनिवार को शरद यादव के राजद की टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ने के फैसले पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि लोजद के नेता 26 मार्च को पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देंगे. बिदेश्वरी सिंह ने कहा कि शरद यादव […]
पटना : लोजद के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी प्रदेश सदस्य बिंदेश्वरी सिंह ने शनिवार को शरद यादव के राजद की टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ने के फैसले पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि लोजद के नेता 26 मार्च को पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देंगे. बिदेश्वरी सिंह ने कहा कि शरद यादव ने अल्पसंख्यक नेता अली अनवर अंसारी, उदय नारायण चौधरी और रमई राम जैसे नेताओं की परवाह किये बगैर धन लेकर शिवहर से फारूखी के लिए दावा ठोक दिया, यह शर्मनाक है.
इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे सर्विस वोटर
राज्य के बाहर सैन्य सहित केंद्रीय सेवाओं में नौकरी कर रहे सर्विस वोटरों को पहली दफे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (इटीपीबीएस) के जरिये मतदान की सुविधा मिलेगी. पोस्टल बैलेट के पुराने तरीके में बदलाव करते हुए आयोग ने यह व्यवस्था की है. इसमें सर्विस वोटरों को पोस्टल बैलेट पेपर के साथ ही चार तरह के प्रपत्र डाक की बजाय इलेक्ट्रॉनिक (इ-मेल) माध्यम से भेजे जायेंगे. मतदाताओं को इसे स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के जरिये उसे वापस भेजना होगा.
पोस्टल बैलट को डाउनलोड करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की, जबकि प्रिंट करने के लिए पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (पिन) की जरूरत पड़ेगी, जो कि ऑथोराइज पर्सन या सर्विस वोटर को उनके मोबाइल या इ-मेल पर मिलेगा. पोस्टल बैलेट के जरिये प्राप्त होने वाले मतों की गिनती क्यूआर स्कैनिंग के जरिये होगी.
मुआ हर्ट अटैक करवा के ही मानेगा क्या
मुआ आधी-आधी रात तक नींद हराम कर न जाने क्या-क्या बैठक में करते हैं, केंद्रीय चुनाव समित फलानां-ढेकानां. कभी इसको टिकट, तो कभी उसको टिकट. झारखंड न हुआ मानो पीएम की कुर्सी हो गया. यहां टेंशन से जान जा रही है. न जाने कब टिकट कट जाये और न जाने अपनी लॉटरी लग जाये. मुआ हर्ट अटैक करवा के ही घोषणा करेगा क्या…ये सपना आजकल झारखंड में एक बड़ी पार्टी के दूसरी पंक्ति के नेता देख रहे हैं.
कई विधायक भी हैं, जिन्हें लग रहा है कि इस बार प्रमोशन हो जायेगा. लोकसभा का कहीं टिकट मिला, तो राम के नाम से बेड़ा पार हो ही जायेगा. रांची को लेकर तो सबकी निगाहें लगी हुई है क्या चचा इस बार भी ले उड़ेंगे या किसी दूसरे का भाग्य जगेगा. कई विधायक, आयोग के अध्यक्ष भी टिकट पर टकटकी लगायें बैठे हैं.
बड़ी पार्टी ने बड़ी आसानी से गुजरात, यूपी, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, बंगाल में टिकट की घोषणा कर दी मगर झारखंड को लेकर अबतक सस्पेंस बना हुअा है. देर रात चुनाव समिति की बैठक हुई. कई नामों पर सहमित बनी पर कई नामों पर असहमति है. कुछ ऐसे नाम हैं जिनपर सहमति बनी भी है, तो प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहता. पर पार्टी का आदेश है, तो मानना ही पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement