Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार में भाजपा ने छोड़ीं छह मौजूदा सीटें, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक-दो दिनों में
पटना : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने रविवार को सीटों का एलान कर दिया.जदयू के प्रदेश कार्यालय में एनडीए के तीनों घटक दलों जदयू, भाजपा व लोजपा के प्रदेश अध्यक्षों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी 40 सीटों की सूची जारी की. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नामों का भी […]
पटना : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने रविवार को सीटों का एलान कर दिया.जदयू के प्रदेश कार्यालय में एनडीए के तीनों घटक दलों जदयू, भाजपा व लोजपा के प्रदेश अध्यक्षों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी 40 सीटों की सूची जारी की. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नामों का भी एक से दो दिनों में एलान कर दिया जायेगा.
भाजपा ने अपनी छह सीटिंग सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है़ं एनडीए ने सीटों की संख्या पहले ही घोषित कर रखी थी. भाजपा और जदयू को 17-17 और लोजपा को छह सीटें दी गयी हैं. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस के अलावा जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सांसद आरसीपी सिंह भी मौजूद थे.
सीटों के बंटवारे में भागलपुर प्रमंडल की एक भी सीट भाजपा के पास नहीं रही है. इसी प्रकार मगध प्रमंडल में एकमात्र औरंगाबाद की सीट भाजपा के पास रह गयी है. सूची के मुताबिक भाजपा की पांच मौजूदा सीटें वाल्मीकिनगर, झंझारपुर, गोपालगंज, सीवान और गया जदयू को दी गयी हैं, जबकि नवादा की सीट लोजपा के खाते में गयी है. वहीं, जदयू के पास उसकी दोनों सीटिंग सीटें नालंदा व पूर्णिया बरकरार रही हैं.
लोजपा को नवादा के अलावा पांच मौजूदा सीटें भी मिली हैं. लोजपा खाते की मुंगेर की मौजूदा सीट जदयू को मिली है. वहीं, भाजपा पिछली बार हारी हुईं आठ सीटों में से एक पर इस बार चुनाव लड़ेगी. छह सुरक्षित सीटों में भाजपा सिर्फ एक सासाराम की सीट पर प्रत्याशी खड़ा करेगी, जबकि जदयू को गोपालगंज और गया की सुरक्षित सीटें दी गयीं. बाकी तीन सुरक्षित सीटें हाजीपुर, जमुई और समस्तीपुर में लोजपा के उम्मीदवार होंगे.
प्रेस काॅन्फ्रेस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सीटों की संख्या पहले से ही तय थी. बिना किसी मतभेद के आपसी सहमति से सीटों के नाम तय हो गये. राज्य की सभी 40 सीटों पर एनडीए के कार्यकर्ता जीत के लिए काम करेंगे. सभी दलों के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार के काम का लाभ मिलेगा. पूरे आश्वस्त होकर सीटों के नाम तय हुए हैं.
एक-दो दिनों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा: पारस
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जायेगी. बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. लोकसभा की 400 सीटें एनडीए जीतेगा. गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.
विकास पर एनडीए को मिलेगा समर्थन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि विकास के नाम पर जनता का समर्थन एनडीए को मिलेगा. तीनों दलों के संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है. जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी. प्रेस काॅन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार व नीतीश मिश्रा, जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे.
वाल्मीकिनगर, झंझारपुर, गोपालगंज, गया, सीवान जदयू के खाते में, नवादा से लोजपा का उम्मीदवार
जदयू की सीटें
वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट, जहानाबाद, गया
भाजपा की सीटें
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद
लोजपा की सीट
वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई, नवादा
लोजपा ने अपनी मौजूदा मुंगेर सीट जदयू के लिए छोड़ दी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement