पटना: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने दानापुर रेजिमेंट सेंटर के दो अभियंताओं को एक ठेकेदार से एक लाख, 42 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार इंजीनियरों में सेना के गैरिसन इंजीनियर मेजर मान सिंह और जूनियर इंजीनियर आरआर सिंह शामिल हैं.
दोनों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआइ ने पटना स्थित अपने विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया. विशेष नयायाधीश ने दोनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सीबीआइ के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दानापुर स्थित केंद्रीय विद्यालय से संबंधित एक ठेके के एवज में संवेदक विजय बख्शी से घूस की यह रकम ली जा रही थी, जबकि विजय बख्शी ने सीबीआइ से लिखित शिकायत की थी कि स्कूल भवन के निर्माण के लिए निविदा स्वीकृत करने के ऐवज में उनसे ठेके की कुल रकम का दस प्रतिशत हिस्सा बतौर घूस मांगा जा रहा है. यह ठेका 14 करोड़ 20 हजार रुपये का था.
दानापुर कैंट में हैं कार्यरत
ये दोनों अभियंता एमइएस दानापुर कैंट में कार्यरत हैं. बाद में दोनों अभियंताओं के ठिकानों की तलाशी में भी सीबीआइ को जूनियर इंजीनियर आरआर सिंह के दफ्तर से ब्यूरो की टीम को 1.21 लाख रुपये की नकदी तथा उसके बैग की तलाशी में 90 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. ठिकानों से सीबीआइ को कुछ ऐसे दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिससे साबित होता है कि ठेके में बड़े पैमाने पर घूसखोरी जारी थी.