पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह ने सरकार की उपलब्धिओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शहरों और गांवों में जाकर सरकार के विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएं. लोगों से बड़ी संख्या में रैली में आने की अपील करें.
वे एनडीए की संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अभी प्रदेश और देश में एनडीए की संयुक्त सरकार है, ऐसे में बिहार को उसके विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी. बैठक को जदयू के मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार और शंभू नाथ सिन्हा ने भी संबोधित किया.
शक्ति केंद्र स्तर पर चलाया जा रहा अभियान : भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में संकल्प रैली को लेकर विशेष बैठक हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मंडल और शक्ति केंद्र के स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाये. उन्होंने कहा कि इसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा स्तर पर जनसंपर्क कार्यक्रम चल रहा है.
दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि लोगों को रैली में आने के लिए कार्यकर्ता निमंत्रण-पत्र लेकर घर-घर जा रहे हैं. नुक्कड़ सभा की जा रही है. सभी छात्रावास, विश्वविद्यालय, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में भी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर भाजपा अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने कहा कि रैली के दिन सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल से बाजे-गाजे के साथ गांधी मैदान पहुंचेंगे.