पटना : लोक सभा चुनाव में भी प्लास्टिक से दूरी बनायी जायेगी. भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव सीके मिश्रा ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को कहा है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोक सभा चुनाव में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का उपयोग नहीं किया जायेगा. इसकी जगह पर वैकल्पिक सामग्री का इस्तेमाल करने को कहा गया है.
सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में पोस्टर, कटआउट्स, बैनर, पॉलिटिकल विज्ञापन आदि का प्रयोग होता है. यह नष्ट नहीं होते.
इसलिए इसके वैकल्पिक सामग्री का उपयोग करना होगा. 2020 तक ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी जगह कॉम्पोजिटेबल प्लास्टिक, नेचुरल फैब्रिक्स, रीसाइकिल्ड पेपर मैटीरियल का उपयोग होगा.