11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू डीडीइ के 20 कोर्सों को मिली एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी

पटना : पटना विश्वविद्यालय में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. बैठक में डीडीई के सभी 20 ऑनर्स कोर्स जो पूर्व से चल रहे हैं उसे एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मंजूरी दी गयी. इससे पहले उन्हें एकेडमिक काउंसिल से एप्रुवल नहीं था जिस वजह से यूजीसी के द्वारा मान्यता दिये जाने को लेकर समस्यायें […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. बैठक में डीडीई के सभी 20 ऑनर्स कोर्स जो पूर्व से चल रहे हैं उसे एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मंजूरी दी गयी.
इससे पहले उन्हें एकेडमिक काउंसिल से एप्रुवल नहीं था जिस वजह से यूजीसी के द्वारा मान्यता दिये जाने को लेकर समस्यायें आ रही थीं. उसे दूर कर लिया गया है. सेल्फ लर्निंग मैटेरियल को भी एकेडमिक काउंसिल से एप्रुवल मिल गया है.
आनर्स कोर्स में एंसिएंट हिस्ट्री, अरबी, बंगाली, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, पर्सियन, फिलॉसफी, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञआन, संस्कृत व मैथिली, स्टैटिस्टिक, उर्दू, समाजशास्त्र, बीसीए, बीकॉम अकाउंट्स, लाइब्रेरी साइंस विषय की पढ़ाई को स्वीकृति दी गयी. इन कोर्स को सिंडिकेट से भी स्वीकृति लेनी होगी. इसके बाद इसे यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. डिप्लोमा कोर्स के लिए स्वीकृति की जरूरत नहीं थी इसके लिए विवि स्वयं सक्षम है.
इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज खोला जायेगा
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज खोलने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गयी है. फिलहाल चाइनीज व जापानीज कोर्स की पढ़ाई होगी. इसके बाद आगे भी कई अन्य विदेशी भाषाओं को पढ़ाई शुरू की जायेगी.
प्रत्येक कोर्स में तीस सीटें होंगी. इसके अतिरिक्त परीक्षा मैनुअल(कैलेंडर) को पूर्व में ही प्रकाशित कर दिया जायेगा. इससे छात्रों को पहले से पता होगा कि कौन से कोर्स की परीक्षा कब है. यह भी नैक के लिए जरूरी था और यूजीसी का भी दिशा निर्देश है जिसे विवि के एकेडमिक काउंसिल को स्वीकृति मिल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें