19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साल दोगुने दर्ज हो रहे साइबर क्राइम के मामले, ट्रेस करने में जुटा साइबर सेल

पटना : साइबर क्राइम के ट्रेंड ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी की है. हत्या, लूट, अपहरण, डकैती जैसे अपराधों के सामने यह अपराध एक तरह से साइलेंट क्राइम है, लेकिन यह आर्थिक चोट पहुंचाता है. साइबर क्राइम के शिकार लोगों को लंबा नुकसान होता है और तकनीकी पेच होने की वजह से इसका […]

पटना : साइबर क्राइम के ट्रेंड ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी की है. हत्या, लूट, अपहरण, डकैती जैसे अपराधों के सामने यह अपराध एक तरह से साइलेंट क्राइम है, लेकिन यह आर्थिक चोट पहुंचाता है. साइबर क्राइम के शिकार लोगों को लंबा नुकसान होता है और तकनीकी पेच होने की वजह से इसका निराकरण भी आसानी से नहीं हो पाता है. सूबे में साइबर क्राइम के सरकारी आंकड़े देखें तो हर साल ऐसे मामलों में करीब दोगुनी वृद्धि हो रही है.

2014 मेें पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम के 114 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2018 में 237 कांड दर्ज हुए हैं. ये तो वे मामले हैं जो साइबर सेल तक पहुंचे हैं, लेकिन इससे ज्यादा मामले जागरूकता के अभाव में सही प्लेटफॉर्म पर पहुंच ही नहीं पाते हैं. हालांकि अब साइबर सेल का विस्तार किया जा रहा है और जिले का मामला जिला मुख्यालय पर ही हल हो जाये, इसके लिए संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं.
साइबर अपराधी मोबाइल में रखते हैं कई तरह के एप
साइबर अपराधी मोबाइल में एम पैसा, भीम, एसबीआइ, आॅक्सीजन वैलेट, पे फोन जैसे अन्य एप रखते हैं. पूर्व में जामताड़ा का एक साइबर अपराधी पकड़ा गया था.
उसके मोबाइल फोन से उसकी गूगल सर्च हिस्ट्री में रिचेस्ट पर्सन ऑफ हैदराबाद, करोड़पति साइबर क्रिमिनल ऑफ इंडिया, मोबाइल कंपनियों के नंबर, बैंक के आइएफसी कोड, मोबाइल ट्रेकर, एयरहोस्टेज ऑफ इंडिया, बरेली, असम, बिहार और शिमला के डॉक्टरों के नंबर, पेटीएम ऑनलाइन रिचार्ज की जानकारी भी मिली थी .
बिहार में सोशल मीडिया से ब्लैकमेलिंग व चीटिंग के मामले
2012 05
2013 28
2014 25
2015 18
2016 45
2017 52
इ-मेल के जरिये ठगी के मामले
2012 03
2013 11
2014 04
2015 09
2016 12
2017 08
साइबर क्राइम की खास तकनीकराज्य में
साइबर क्राइम का
‘गांव कनेक्शन’
ऐसे बढ़े साइबर सेल के मामले
बिहार में साइबर क्राइम के दर्ज मामले
साइबर क्राइम के
देश भर के आंकड़े
वर्ष केस
2014 114
2015 242
2016 309
साइबर क्राइम के देश भर के आंकड़े
वर्ष केस
2013 41,319
2014 44,677
2015 49,455
बिहार में एटीएम और क्रेडिट फ्रॉड के मामले
2012 30
2013 63
2014 87
2015 151
2016 152
2017 215

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें