Advertisement
पटना : अब एलएलबी एडमिशन में उम्र सीमा नहीं बनेगी बाधक
पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने एलएलबी एडमिशन में उम्र सीमा की बाधता समाप्त कर दी है. पहले एलएलबी में एडमिशन के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष थी, जिसे गुरुवार को पीयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में समाप्त कर दिया गया है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी बैठक में लिये गये हैं. इसके साथ […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने एलएलबी एडमिशन में उम्र सीमा की बाधता समाप्त कर दी है. पहले एलएलबी में एडमिशन के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष थी, जिसे गुरुवार को पीयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में समाप्त कर दिया गया है.
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी बैठक में लिये गये हैं. इसके साथ ही पुराने नियम से पीएचडी कर रहे शोधार्थियों के गाइड अगर रिटायर्ड हो जाते हैं या उनका देहांत हो जाता है तो, इस मामले में विभाग के हेड उस शोधार्थी का सुपरविजन करेंगे. वहीं लॉ कॉलेज में भीम राव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर भी मुहर लगी है.
इसके साथ ही अब सभी शिक्षक और कर्मचारियों को रिटायर होने के दिन ही पांच काम ग्रुप बीमा, पेंशन, ग्रेच्युटी, छुट्टी संबंधित और पीएफ संबंधी काम हो जायेगा. इन पांच काम के लिए यूनिवर्सिटी का चक्कर नहीं लगाना होगा. बैठक में लिये गये सभी निर्णय राजभवन भेजे जायेंगे. अनुमति मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement