19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में बादल और सूर्य की लुका-छिपी के बाद शाम में छाये बादल, बारिश बढ़ायेगी ठंड, फसल को होगा फायदा

पटना : बुधवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा है. आसमान में बादल तो कभी धूप आती-जाती रही. दिन में ठंड हवाएं भी चलती रही. दिन में बादल और सूर्य के लुका-छिपी के बाद शाम होते ही आसमान में बादल छा गये. शाम को करीब 7 बजे से राजधानी के अलग-अलग […]

पटना : बुधवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा है. आसमान में बादल तो कभी धूप आती-जाती रही. दिन में ठंड हवाएं भी चलती रही. दिन में बादल और सूर्य के लुका-छिपी के बाद शाम होते ही आसमान में बादल छा गये. शाम को करीब 7 बजे से राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बूंदा-बांदी भी शुरू हो गयी. यही स्थिति पूरी रात बनी रही. वहीं आसमान में बिजली की कड़क ने लोगाें को डराया भी.
सर्द रात का मौसम बरसात वाली रात के जैसे महसूस होने लगी. मौसम विज्ञान केंद्र के रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 26. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई है और आगे भी संभावना है. वहीं बारिश होने से शहर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने व सर्दी बढ़ने की संभावना है.
फसलों के लिए लाइफ लाइन साबित होगी बूंदा-बांदी : मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूरे एक माह से अधिक सोये रहे पश्चिमी विक्षोभ ने बुधवार को बिहार में दस्तक दे दी है. यह अगले दो-तीन दिन और सक्रिय रहेगा. इससे खास तौर पर गेहूं और दूसरी रबी की फसलों को फायदा होगा. दरअसल विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट होगी. खेतों में नमी आयेगी. फसलों को जबरदस्त फायदा होगा. हल्की भी बारिश होती है, तो तापमान गिर सकता है.
एक्सपर्ट व्यू
पश्चिमी विक्षोभ अभी तक बिहार से रूठा हुआ था. अब आया है. इससे विशेष रूप से फसलों को फायदा होगा. उनके लिए पानी अमृत के समान साबित होगा. एेसी स्थिति अगले दो तीन दिन तक बनी रह सकती है.
—डॉ ए सत्तार,वरिष्ठ मौसम विज्ञान, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
बुधवार की शाम को हुई बूंदा-बांदी ने शहर की आबोहवा से पीएम 2.5 की मात्रा को बेहद कम कर दिया. सामान्य तौर पर शाम को भी 300 से ऊपर रहने वाला पीएम 2़ 5 100 से नीचे 86 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से नीचे दर्ज किया गया. इसके बाद भी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 366 दर्ज हुआ. इसे बेहद खराब श्रेणी मानी जाती है. हालांकि बीते रोज की तुलना में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है.
शाम को बढ़ गया वायु प्रदूषण : शाम को बूंदा-बांदी के दौरान बेशक पीएम 2़ 5 की मात्रा दूसरे दिनों की तुलना में कम रही, लेकिन नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा सामान्य 55 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कहीं अधिक 91, नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड 82, ऑक्साइड ऑफ नाइट्रोजन 118 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा. ऑक्साइड ऑफ नाइट्रोजन की सामान्य मात्रा 88 माइक्रोग्राम प्रति यूनिट तक सेफ मानी जाती है. हालांकि बूंदा-बांदी के बाद जब वाहन पुन: सड़कों पर दौड़े, तो वायु प्रदूषण पुन: बढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें