Advertisement
26 जनवरी को बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, बंद रहेगा डाकबंगला चौराहे से चिल्ड्रेन पार्क तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक
पटना : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान की ओर जाना है तो रूट प्लान देख कर निकलें वर्ना परेशानी होगी. सुबह सात बजे से गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रेन पार्क तक आम यातायात के लिए बंद रहेगा. इस दौरान गांधी मैदान की ओर जाने वाले […]
पटना : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान की ओर जाना है तो रूट प्लान देख कर निकलें वर्ना परेशानी होगी. सुबह सात बजे से गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रेन पार्क तक आम यातायात के लिए बंद रहेगा.
इस दौरान गांधी मैदान की ओर जाने वाले अन्य मार्गों पर भी कई तरह के ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे. गांधी मैदान के आसपास प्रतिबंधों को देखते हुए बीएसआरटीसी की बांकीपुर डिपो से चलनेवाली बसें वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस से आरब्लॉक व हाउसिंग पार्क होते हुए चलेेगी.
निर्धारित द्वार से ही गांधी मैदान में होगा प्रवेश : गांधी मैदान में आयोजित राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह को देखने जानेवालों के प्रवेश और उनके वाहनों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी है.
अलग अलग रंगों के कार्डधारक विशिष्ट जन अपने लिए निर्धारित मार्ग से ही गांधी मैदान में प्रवेश कर सकेंगे और वहीं पास में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. अामजनों, महिलाअों और विद्यार्थियों के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था की गयी है.
व्यावसायिक वाहनों का वैकल्पिक मार्ग
– पटना जंक्शन से गांधी मैदान आनेवाले ऑटो डाकबंगला चौराहा, वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या चौक, वहां से बायें मुड़कर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक जायेगी और वापस भट्टाचार्या चौराहा, भट्टाचार्या मोड़, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेगी.
– इंजीनियरिंग कॉलेज से दक्षिण चलने वाली बसें गांधी चौराहा, मछुआटोली, दरियापुर तिराहा से नाला रोड, पीरमुहानी, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जायेगी और इसी मार्ग से वापस होगी.
– पटना सिटी की ओर से आनेवाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ से खजांची रोड दक्षिण तक आयेगी और वापसी में खजांची रोड दक्षिणी से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर गायघाट की ओर जायेगी
इन रूटों का रखें ध्यान
– न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
– कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते आम यातायात के लिए बंद रहेंगे. भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे .
– सामान्य आवागमन के लिए फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तक, वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्या चाैक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर मार्ग खुला रहेगा.
– फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक राज्यपाल, सीएम तथा डिप्टी सीएम के कारकेड तथा रंगीन कार्डधारी विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.
– देशरत्न मार्ग में डाकबंगला चौराहा तक एवं वहां से फ्रेजर रोड में जेपी गोलंबर एवं चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक तक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी.
कहां से प्रवेश
– नीला कार्डधारक व्यक्तियों के वाहनों का प्रवेश एग्जीबिशन रोड के सामने बने गांधी मैदान के गेट संख्या 10 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट नंबर 10 के बायें एवं दाहिने निर्धारित स्थल पर अपना वाहन पार्क करेंगे.
– बैंगनी कार्डधारक के वाहनों का प्रवेश एग्जीबिशन रोड के सामने बने गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट नंबर 10 के बायें निर्धारित स्थल पर अपना वाहन पार्क करेंगे.
– हरा कार्डधारक व्यक्ति के वाहनों का प्रवेश एग्जीबिशन रोड के सामने बने गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से होगा. गेट नंबर 10 के दाहिने निर्धारित स्थल में वाहन पार्क करेंगे.
– लाल कार्डधारक व्यक्तियों के वाहनों का प्रवेश हथुआ कोठी के पास बने गांधी मैदान के गेट नंबर 11 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट नंबर 11 के बायें निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.
मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक : चिड़ैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरियाटोली की ओर, मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग, आरब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर, बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक, पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान अथवा दक्षिण में बुद्धमार्ग की ओर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement