Advertisement
पटना : जाम खत्म करने को पटना व भोजपुर की पुलिस करेगी कार्रवाई
पटना : बिहटा से लेकर कोइलवर तक प्रतिदिन भीषण जाम की समस्या हो रही है. इसके अलावा पटना शहर के अंदर भी हर प्रमुख मार्गों में जाम लग रहे हैं. इसे लेकर जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने सोमवार को डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, भोजपुुर एसपी आदित्य कुमार, ट्रैफिक एसपी अजय कुमार […]
पटना : बिहटा से लेकर कोइलवर तक प्रतिदिन भीषण जाम की समस्या हो रही है. इसके अलावा पटना शहर के अंदर भी हर प्रमुख मार्गों में जाम लग रहे हैं. इसे लेकर जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने सोमवार को डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, भोजपुुर एसपी आदित्य कुमार, ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय के साथ बैठक की. जिसमें आइजी ने जाम की समस्या का कारण पूछा और उसके निदान के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान यह बात उठ कर सामने आयी कि ट्रैफिक में बल की कमी है. इसके अलावा बालू के ट्रकों की अधिक संख्या होने के कारण परेशानी हो रही है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जाम की समस्या के निदान के लिए पटना पुलिस व भोजपुर पुलिस एक साथ मिल कर कार्रवाई करेगी.
जोनल आइजी ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने निर्देश एसएसपी को दिया. अब इस व्यवस्था के तहत 15 अतिरिक्त जवानों को पटना पुलिस बिहटा से कोइलवर इलाके में तैनात करेगी और भोजपुर पुलिस अपनी ओर से पुलिस बल की व्यवस्था करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement