Advertisement
पटना : बैंक डकैती मामले में चार लोग हिरासत में
पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर रोड नंबर पांच में एक प्राइवेट मकान में चल रहे बंधन बैंक के कार्यालय में गुरुवार को हुई डकैती मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक महावीर नाम का युवक भी शामिल है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है दरअसल […]
पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर रोड नंबर पांच में एक प्राइवेट मकान में चल रहे बंधन बैंक के कार्यालय में गुरुवार को हुई डकैती मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक महावीर नाम का युवक भी शामिल है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है
दरअसल एसआइटी ने पटना सिटी इलाके में शनिवार की देर रात छापेमारी की थी. यहीं से चार लोगों को शक के आधार पर उठाया गया है. हालांकि कोई कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस की जांच इस बिंदु पर भी हो रही है कि कहीं घटना को बाइकर्स गैंग ने तो अंजाम नहीं दिया है?
इस शक की वजह से बाइकर्स गैंग के सदस्य पुलिस के टारगेट पर हैं. क्योंकि बैंक के कर्मचारियों से पता चला था कि डकैती करने वाले अपना चेहरा तो बांधे हुए थे लेकिन वह कद-काठी से नये उम्र के लड़के लग रहे थे. एसआइटी ने इस बिंदु को जांच में शामिल करते हुए छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement