पटना: मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों गुट पार्षदों का समर्थन जुटाने में जुट गये हैं. ऐसे में फर्जी पत्र का खेल भी शुरू हो गया है. एक गुट द्वारा दूसरे गुट के पार्षदों का समर्थन देने का पत्र अथवा मौखिक रूप से समर्थन देने की बात कह कर संख्या पूरी होने का दावा कर रहे हैं.
मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 37 पार्षदों की जरूरत है. निगम में 72 पार्षद हैं. आधे से अधिक पार्षद का समर्थन मिल जाने पर मेयर की कुरसी जा सकती है. मेयर विरोधी गुट पार्षदों को मेयर के हटने के बाद बननेवाले नयी स्टैंडिंग कमेटी में जगह देने की बात कह रहे हैं.
अविश्वास प्रस्ताव की तारीख 26 जून है. वार्ड 9 की पार्षद आरती देवी ने हस्ताक्षर से भेजे गये पत्र को फर्जी बताया. उन्होंने बताया कि कोई पत्र उनके द्वारा जारी नहीं किया गया है. जबकि वार्ड पार्षद आरती देवी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमार को महापौर बनाने का आग्रह किया गया है. समर्थन वार्ड 3 की पार्षद शकुंतला देवी ने भी की है.