13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 23 तक हर हाल में सभी बच्चों के खाते में पहुंचाएं योजनाओं की राशि

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिया निर्देश पटना : राज्य के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. प्रभात खबर के 15 जनवरी के अंक में राज्य के 70 फीसदी छात्र-छात्राओं को साइकिल पोशाक की राशि नहीं मिलने की खबर पर शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने संज्ञान […]

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिया निर्देश
पटना : राज्य के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. प्रभात खबर के 15 जनवरी के अंक में राज्य के 70 फीसदी छात्र-छात्राओं को साइकिल पोशाक की राशि नहीं मिलने की खबर पर शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 23 जनवरी तक हर हाल में उनके खाते में राशि भेजने के निर्देश दिये गये हैं.
राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि 23 जनवरी तक हर हाल में राशि छात्र-छात्राओं के खाते तक पहुंचा दे नहीं तो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहें. हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सूबे के लाखों छात्र साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, कन्या उत्थान और किशोरी स्वास्थ्य योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं.
राज्य सरकार ने जिलों को पैसे आवंटित किये, जिलों ने 21 फीसदी से लेकर 95 फीसदी राशि भी निकाल ली लेकिन एकाध जिले को छोड़ कर अधिकतर ने 30 फीसदी छात्र छात्राओं के खाते में इस मद की राशि नहीं मुहैया करायी है.
चार जनवरी तक के अपडेट आंकड़े के जरिये हमने दिखाया था कि चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में अभी तक केवल 52 फीसदी राशि निकाली गयी है और उसमें भी 31 फीसदी बच्चों के खाते में उसे पहुंचाया गया. यानी 69 फीसदी छात्रों के खाते में उनके हक का पैसा दिया ही नहीं गया. जिलों के खाते में 785 करोड़ रुपया आवंटित किया गया था लेकिन निकासी 414 करोड़ की हुई और 129 करोड़ रुपये छात्रों के खाते में भेजे गये. इस खबर के बाद विभाग ने सभी जिलास्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों की क्लास लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें