14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर में दल का पता नहीं, पर ताल ठोंक रहे हैं उम्मीदवार

चुनाव के 90 दिन ही बाकी रह गये हैं, पर यहां दोनों ही गठबंधनों में सीट के बंटवारे पर जिच बनी हुई है महागठबंधन में राजद, समाजवादी पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अपना दावा कर रही पटना : मधुबनी जिले की दूसरी लोकसभा सीट झंझारपुर एनडीए और महागठबंधन के लिए हाॅट सीट बन गयी […]

  • चुनाव के 90 दिन ही बाकी रह गये हैं, पर यहां दोनों ही गठबंधनों में सीट के बंटवारे पर जिच बनी हुई है
  • महागठबंधन में राजद, समाजवादी पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अपना दावा कर रही
पटना : मधुबनी जिले की दूसरी लोकसभा सीट झंझारपुर एनडीए और महागठबंधन के लिए हाॅट सीट बन गयी है. चुनाव के 90 दिन ही बाकी रह गये हैं, पर यहां दोनों ही गठबंधनों में सीट के बंटवारे पर जिच बनी हुई है.एनडीए में भाजपा अपनी मौजूदा सीट बचाने को हर कोशिश कर रही. वहीं, जदयू का मानना है कि यह समाजवादी चरित्र का क्षेत्र रहा है. 2014 में जो भाजपा के उम्मीदवार बने थे, वह इसी पार्टी से गये थे.
दूसरी ओर अपनी खोयी सीटों की भरपाई के लिए लोजपा की भी नजर झंझारपुर पर टिकी है. महागठबंधन में राजद, समाजवादी पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अपना दावा कर रही. महागठबंधन में मजबूत दावा राजद और समाजवादी पार्टी का दिख रहा. राजद के खाते में सीट गयी तो झंझारपुर के स्थानीय विधायक गुलाब यादव के नाम के कयास लगाये जा रहे हैं.
इस सीट से पांच दफा चुनाव जीत चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव का भी मोह बना हुआ है. उनके समर्थकों का मानना है कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे महागठबंधन में राजद और समाजवादी पार्टी भी शामिल है. ऐसे में बिहार में समाजवादी पार्टी को कोई एक सीट भी मिलेगी तो वह झंझारपुर ही है.
कुशवाहा मतदाताओं की अच्छी तादाद को देखते हुए उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी अपना दावा जता रही है. मौजूदा भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी अपनी टिकट को लेकर निश्चिंत हैं. उनके समर्थकों का कहना है कि दल कोई भी हो प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ही होंगे.
राजद ने मंगनी लाल मंडल को बनाया था उम्मीदवार
राजद ने यहां पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल को उम्मीदवार बनाया था. पांच बार यहां से सांसद रहे देवेंद्र प्रसाद यादव भी उम्मीदवार थे. इस बार जदयू और भाजपा साथ-साथ हैं. देवेंद्र प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
चुनाव लड़ने के सवाल पर देवेंद्र प्रसाद यादव कहते हैं, हम पांच बार यहां से सांसद रहे हैं. इस बार भी चुनाव लड़ेंगे़ रही बात सीट और तालमेल की तो यह राष्ट्रीय स्तर पर तय होगा. पिछले चुनाव में देवेंद्र प्रसाद यादव को 1,83575 वोट मिले थे.
दूसरी ओर पहली बार सांसद बनने वाले भाजपा उम्मीदवार
वीरेंद्र कुमार चौधरी को 3,35440 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे राजद के मंगनी लाल मंडल को 2,80024 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें