Advertisement
पटना : तीन स्थानों पर बनेंगे ऑडिटोरियम, वाल्मीकि नगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर
पटना : राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक दूसरा कन्वेंशन सेंटर वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में तैयार किया जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पर्यटन विभाग ने इसे तैयार करने से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कन्वेंशन सेंटर को ठीक राजगीर में बने कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर ही तैयार किया जायेगा. करीब […]
पटना : राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक दूसरा कन्वेंशन सेंटर वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में तैयार किया जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पर्यटन विभाग ने इसे तैयार करने से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस कन्वेंशन सेंटर को ठीक राजगीर में बने कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर ही तैयार किया जायेगा. करीब 50 एकड़ में बनने वाले इस सेंटर में दो हजार की क्षमता वाले हॉल बनाये जायेंगे. यहां भी राजगीर की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे.
भवन निर्माण विभाग की देखरेख में इस सेंटर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए वाल्मीकि नगर में जमीन भी तकरीबन फाइनल हो गयी है. इसके अलावा सूबे में तीन अन्य स्थानों पर ऑडिटोरियम के अलावा लखीसराय में एक संग्रहालय भी बनाने की योजना है.
मुजफ्फरपुर को छोड़कर अन्य दो स्थानों पर मिली जमीन
चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में ऑडिटोरियम का निर्माण कराने की योजना है.
इन सभी स्थानों पर दो-दो हजार की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण करने के लिए कला संस्कृति विभाग ने इसकी जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंप दी है. इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार हो गयी है. इससे संबंधित टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. मुजफ्फरपुर को छोड़कर अन्य दोनों स्थानों बेतिया और मोतिहारी में सवा चार एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया गया है.
प्रत्येक स्थान पर इसके निर्माण में 47 करोड़ की लागत आयेगी. तीनों ऑडिटोरियम की क्षमता दो हजार लोगों के बैठने की होगी और इसका भवन भूकंपरोधी होगा. इन ऑडिटोरियम भवनों की बॉउंड्री की जायेगी और आसपास लैंड-स्केपिंग समेत तमाम अन्य सुविधाएं भी विकसित की जायेंगी.
लखीसराय में बनेगा नया संग्रहालय
लखीसराय जिला में मौजूद लाल पहाड़ी नामक
स्थान की खुदाई चल रही है, जहां से कई ऐतिहासिक वस्तु मिल रहे हैं. इसके अलावा जिले में अन्य स्थानों से मिलने वाले तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक चीजों को रखने के साथ ही इनका आम लोगों के लिए प्रदर्शन करने के लिए एक संग्रहालय बनाया जायेगा. लखीसराय में बनने वाले इस म्यूजियम का कुल क्षेत्रफल चार हजार 173 वर्ग मीटर होगा और यहपूरी तरह से आधुनिक होगा. यहां अस्थायी प्रदर्शनी स्थल के अलावा कैफेटेरिया, ऑरिएंटेशन रूम, 140 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम, सोवेनियर हॉल समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
संग्रहालय को अंदर और बाहर दोनों तरफ से बेहद सुंदर बनाने पर खासतौर से ध्यान दिया जायेगा. यहां लैंड-स्केपिंग के साथ ही साइट को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में कला-संस्कृति विभाग लगा हुआ है. इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए इसे भवन निर्माण विभाग को सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement