पटना : बिहारके पटना जिले में नर्सरी से कक्षा आठ की सभी कक्षाओं को बंद कर दिया गया है. बढ़ती हुई ठंड एवं न्यूनतम तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसका आदेश निर्गत किया है. आदेश में जानकारी दी गयी है कि दो से पांच जनवरी तक नर्सरी से लेकर 8वीं वर्ग तक की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगे. यह आदेश सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर लागू होगा. जिला शिक्षा कार्यालय को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
स्कूलों को जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 02.01.2019 से 05.01.2019 तक नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद रहेगीं. यह आदेश सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों पर लागू होगा. मालूम हो कि पूरे बिहार में इन दिनों ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में अभी और गिरावट आएगी.