14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : धान खरीद में पैक्स की लेटलतीफी से किसानों में मायूसी

मोकामा : मोकामा व घोसवरी प्रखंड में धान की खरीद में पैक्स की लेटलतीफी से किसानों के बीच मायूसी छायी है. धान क्रय शुरू होने का इंतजार कर किसान थक चुके. यदि धान की खरीद जल्द नहीं हुई तो किसान विवश होकर बिचौलिये के हाथों बेचने को विवश हो जायेंगे. छोटे तबके के किसानों के […]

मोकामा : मोकामा व घोसवरी प्रखंड में धान की खरीद में पैक्स की लेटलतीफी से किसानों के बीच मायूसी छायी है. धान क्रय शुरू होने का इंतजार कर किसान थक चुके.
यदि धान की खरीद जल्द नहीं हुई तो किसान विवश होकर बिचौलिये के हाथों बेचने को विवश हो जायेंगे. छोटे तबके के किसानों के सामने धान भंडारण की भी समस्या है. खलिहान में रखी फसल की सुरक्षा के लिए किसानों को रतजगा करनी पड़ रही है. घोसवरी प्रखंड के ढनकडोव निवासी किसान वीरेंद्र ने बताया कि महाजन से उधार लेकर अधिकतर किसानों ने खेती की.
इसको लेकर उपज जल्द बेचना किसानों की विवशता है. बाजार में समर्थन मूल्य से तकरीबन तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल कम कीमत है. ऐसे में बिचौलिये की पौ -बारह हो रही है. वे किसानों को औने-पौने कीमत पर धान बेचने के लिए विवश कर रहे हैं. कुर्मीचक के सरपंच मनोज ने बताया कि सैकड़ों किसानों का धान खुले में पड़ा है, जबकि पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि खाते में पैसा नहीं आया है. दूसरी ओर ,अधिकारियों का कहना है कि धान में नमी को लेकर क्रय शुरू नहीं हो पा रहा है. हालांकि, कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही किसानों की उजप बेचने की परेशानी दूर हो जायेगी.
धान क्रय के निर्धारित लक्ष्य से तीन गुना अधिक उत्पादन: किसानों का कहना है कि धान क्रय के निर्धारित लक्ष्य से इलाके में ढाई गुना अधिक उत्पादन हुआ है.
ऐसे में पैक्स के हाथों धान बेचने के लिए किसानों के बीच प्रतिस्पर्धा हो सकती है. घोसवरी में 15 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य है, जबकि तकरीबन 45 हजार क्विंटल धान की उपज हुई है. दूसरी ओर, मोकामा प्रखंड में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति है. इसका फायदा बिचौलिये उठा रहे हैं. पैक्स में धान देने के एवज में किसानों से कमीशन मांगा जा रहा है. इसको लेकर किसान धान क्रय का लक्ष्य बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
बीस हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य
बीसीओ ने जानकारी दी कि तकरीबन बीस हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें मोकामा प्रखंड के किसानों से पांच हजार दो सौ क्विंटल और घोसवरी प्रखंड से पंद्रह हजार दो सौ दस क्विंटल धान की खरीद की जायेगी. घोसवरी बीएओ ने जानकारी दी कि एक हजार सात सौ छत्तीस हेक्टेयर में धान की खेती हुई थी. इस बार टाल में धान की उन्नत पैदावार हुई है.
किसानों का कहना है कि एक हेक्टेयर में तकरीबन ढाई टन धान की उपज हुई है, लेकिन पैक्स अध्यक्षों व बिचौलियों के बीच तालमेल से किसानों को परेशानी हो रही है. इधर, मोकामा बीएओ ने बताया कि 600 हेक्टेयर में धान की खेती की गयी. धान की खरीद में पैक्सों की मनमानी नहीं चलेगी. टीम बनाकर धान क्रय की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें