13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दो दिन बाद बैंक की शाखाएं खुलीं, लगी रही लंबी लाइन

पटना : क्रिसमस और बैंक हड़ताल के कारण गुरुवार को दो दिन बाद बैंक की शाखाएं खुली. दो दिन बंदी के बाद गुरुवार को खुली बैंक में अपने-अपने बैंकिंग कामकाज निबटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे. बैंक की शाखाओं के अलावा बैंक की मुख्य शाखाएं खुलने से पहले ही ग्राहक जमे हुए थे. […]

पटना : क्रिसमस और बैंक हड़ताल के कारण गुरुवार को दो दिन बाद बैंक की शाखाएं खुली. दो दिन बंदी के बाद गुरुवार को खुली बैंक में अपने-अपने बैंकिंग कामकाज निबटाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे. बैंक की शाखाओं के अलावा बैंक की मुख्य शाखाएं खुलने से पहले ही ग्राहक जमे हुए थे.
स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक सहित प्राइवेट बैंक की मुख्य शाखाओं में ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ग्राहकों के लिए बनी आठ काउंटर पर ग्राहकों को लंबी- लंबी लाइन लगी थी.
इनमें महिलाएं और सीनियर सिटीजन शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि दो दिन बाद बैंक खुलने के कारण सामान्य दिनों के अपेक्षा अधिक भीड़ रही. साथ ही माह का अंतिम सप्ताह होने के कारण सीनियर सिटीजन अपने पेंशन लेने आये हैं. इसलिए संख्या अधिक है. कोतवाली स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. बैंक शाखाओं के साथ एटीएम केंद्र पर भी सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें