पटना: शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर रोड संख्या एक स्थित डॉ बी के सिन्हा के मकान में किरायेदार इंटीरियर डिजायनर पंकज कुमार सिंह के फ्लैट से चोरों ने डेढ़ लाख के जेवर व 50 हजार नकदी की चोरी कर ली. मकान मालिक बीके सिन्हा की मां के बंद कमरे का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, उस कमरे में कुछ नहीं था.
घटना के वक्त पंकज कुमार सिंह व उनकी पत्नी व क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अमृता श्रुति अपने-अपने काम से घर से बाहर थे. अमृता जब शाम में पांच बजे आवास पर लौटीं, तो फ्लैट का ताला व कुंडी टूटा पाया. कमरे के अंदर रखी अलमारी टूटी थी.
सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी के अंदर के लॉकर को तोड़ कर चोर डेढ़ लाख के जेवरात व 50 हजार नकदी लेकर चले गये थे. इसके बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.