पटना: मेयर अफजल इमाम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी मेयर गुट का समर्थन मिल गया है. डिप्टी मेयर गुट के छह पार्षदों द्वारा समर्थन देने की घोषणा से मेयर विरोधी खेमे के पार्षदों की संख्या 39 हो गयी है. ऐसे में मेयर की कुरसी अब खतरे में पड़ गयी है.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तारीख तय होने से एक दिन पहले डिप्टी मेयर गुट के पार्षदों की घोषणा ने मेयर की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने छह पार्षदों के साथ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने की घोषणा की. वे अपने छह पार्षदों के समर्थन का हस्ताक्षर संबंधी पत्र पत्रकारों को उपलब्ध कराया. डिप्टी मेयर के साथ पार्षद शीला देवी, सीता सिन्हा, बबीता देवी, पुष्पा देवी व आरएन ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है. इस मौके पर पूर्व मेयर संजय कुमार व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू सहित मेयर विरोधी खेमे के पार्षद उपस्थित थे.
मेयर के काम से निगम की छवि हुई खराब : मेहता
डिप्टी मेयर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेयर के खिलाफ पार्षदों में आक्रोश है. हाल के दिनों में मेयर व नगर आयुक्त की आपसी वर्चस्व की लड़ाई से निगम की छवि खराब हुई है. मेयर की जिम्मेवारी बनती है कि पार्षद का साथ लेकर काम करें. उन्होंने बताया कि डिप्टी मेयर होने के नाते उनकी भी जिम्मेवारी बन रही है कि वे पार्षदों की भावना को समङों. इस वजह से मेयर के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करना पड़ रहा है. इस संबंध में वे मेयर को पत्र सौंपे हैं.
दबाव में डिप्टी मेयर दे रहे समर्थन : अफजल
मेयर अफजल इमाम ने कहा कि डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता दबाव में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं. हारे हुए प्रत्याशी मौका की तलाश में रहते हैं. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर स्थिति खुद स्पष्ट हो जायेगी. मुङो पर्याप्त पार्षदों का समर्थन प्राप्त है. जहां तक तिथि तय करने की बात है, तो एक्ट के अनुसार तिथि तय होगी. पार्षदों के साथ मिल बैठ कर तिथि तय करेंगे. पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर शायरी में अपनी बात कही, ‘कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता’.