Advertisement
पटना : जनसहयोग से मनेगा प्रकाश पर्व
समय कम है, कार्य हो जायेगा की प्रवृति त्यागें, तेजी से कराएं काम पटना सिटी : देखिए! समय कम है, कार्य हो जाए यह सुनिश्चित कीजिए. इसके लिए हो जायेगा की प्रवृति को त्यागना होगा, खुद निगरानी कर कार्य को कराएं. कुछ इसी अंदाज में बुधवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि व वैशाली के […]
समय कम है, कार्य हो जायेगा की प्रवृति त्यागें, तेजी से कराएं काम
पटना सिटी : देखिए! समय कम है, कार्य हो जाए यह सुनिश्चित कीजिए. इसके लिए हो जायेगा की प्रवृति को त्यागना होगा, खुद निगरानी कर कार्य को कराएं. कुछ इसी अंदाज में बुधवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि व वैशाली के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने पुलिस प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया.
दरअसल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर दोनों जिलाें के जिलाधिकारियों ने प्रबंधक कमेटी के साथ संयुक्त बैठक बुलायी थी. इसमें यह निर्देश पटना के जिलाधिकारी ने दिया. बैठक में उपस्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा के अंदर बोरिंग कराने व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.
इसी प्रकार बैठक में उपस्थित पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह व कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश को भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया. बैठक में उपस्थित पटना के सिविल सर्जन प्रमोद कुमार झा व वैशाली के सिविल सर्जन डॉ आरडी रंजन को भी आवश्यक निर्देश संगतों के लिए दिया गया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल बैठा कर कार्य को निष्पादित करें.
बैठक में पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, वैशाली के एसपी मानवजीत सिह ढिल्लो, पटना व वैशाली से आये जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पटना सिटी के एसडीओ राजेश रोशन, एसडीओ वैशाली संदीप शेखर प्रियदर्शी, सिटी के एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, वैशाली के डीसीएलआर मनोज कुमार, राघोपुर के अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह, निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह , पीएचइडी व जल पर्षद समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. वहीं, प्रबंधक कमेटी की ओर से सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्यों में सरदार राजा सिंह, जगजोत सिंह व बाल लीला गुरुद्वारा के प्रतिनिधि मनोज त्रिवेदी उपस्थित थे.
बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जन सहयोग से हर घर को नीली रोशनी से सजाया जायेगा. हेल्प डेस्क खुलेगा. सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था होगी. पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. 25 विद्यालयों में दस हजार संगत के ठहराने की व्यवस्था की गयी है. पुलिस फोर्स के ठहराव की व्यवस्था होगी.
रेलवे स्टेशन पर भी हेल्प डेस्क कार्य करेगा. पर्याप्त रोशनी व लाइटिंग को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. बिजली विभाग को कंगन घाट पर व्यवस्था करने को कहा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि गलियों के शहर को देखते हुए इस दफा सिविल सर्जन को मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है, जो बाइक से आवाजाही करेंगे.
टेंट सिटी में ठहरेगी पांच हजार संगत
वैशाली के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि कंगन घाट पर बनने वाली टेंट सिटी में पांच हजार संगत के ठहरने की व्यवस्था होगी. दो लंगर हाॅल होंगे.
इसके अलावा पार्किंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही हेल्प लाइन, हेल्प डेस्क व प्रशासनिक भवन के साथ-साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती होगी. 10 वाच टावर से निगरानी करायी जायेगी. सीसीटीवी लगाया जायेगा. संगत को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए छह बेडों का अस्पताल भी टेंट सिटी में संचालित होगा. वहीं,201 इंग्लिश पैटर्न के व 75 सामान्य शौचालयों का निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement