Advertisement
पटना : तेज प्रताप ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद
पटना : सक्रिय राजनीति में एक बार फिर वापसी करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनको मौका मिला तो वह संगठन की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.वह इसके लिए तैयार हैं. इसका निर्णय तो उनके पिता लालू प्रसाद और राज्य की जनता ही करेगी. तेज प्रताप ने सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय […]
पटना : सक्रिय राजनीति में एक बार फिर वापसी करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनको मौका मिला तो वह संगठन की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.वह इसके लिए तैयार हैं. इसका निर्णय तो उनके पिता लालू प्रसाद और राज्य की जनता ही करेगी. तेज प्रताप ने सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया था. लोगों की फरियाद सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद के मार्गदर्शन में काम हो रहा है. पार्टी को आगे बढ़ाना है, इसलिए उन्होंने जनता दरबार लगाने का काम शुरू किया है. लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. जनता दरबार को जिलों में भी आयोजित किया जायेगा.
तेज प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते थे. वहां आज तक किसी भी जनता की समस्या न सुनी गयी. उन्होंने कहा कि देखिए कैसे लोग उनके पास पास आ रहे हैं, उन सब की समस्या का समाधान किया जा रहा है.
करीब दो बजे तक उन्होंने जनता दरबार लगाया और आग लगने की सूचना मिलने के बाद वह दीदारगंज में दलित बस्ती में अग्नि पीड़तों से मिलने निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement