Advertisement
पटना : अतिथि शिक्षक बहाली में अनियमितता पर रोहतास और किशनगंज डीइओ को नोटिस
पटना : राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में प्लस टू स्तर पर साढ़े चार हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की बहाली की गयी है. गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय में बहाल हुए इन शिक्षकों के मामले में दो जिलों रोहतास और किशनगंज में गड़बड़ी पायी गयी है. इन दोनों जिलों ने अपने स्तर पर नियमों […]
पटना : राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में प्लस टू स्तर पर साढ़े चार हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की बहाली की गयी है. गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय में बहाल हुए इन शिक्षकों के मामले में दो जिलों रोहतास और किशनगंज में गड़बड़ी पायी गयी है. इन दोनों जिलों ने अपने स्तर पर नियमों को ताक पर रखकर अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद भी आवेदन लेकर शिक्षकों की बहाली कर दी है. इसके अलावा निर्धारित संख्या से ज्यादा संख्या में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षकों की बहाली कर ली है.
इन तमाम अनियमितताओं को देखते हुए शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने दोनों जिलों के डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) से शोकॉज जारी किया है और तीन दिन में इस मसले पर अपन पक्ष रखने के लिए कहा है. पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर तीन दिन अंदर जवाब नहीं मिला, तो यह मान लिया जायेगा कि इस मामले में इन्हें कुछ नहीं कहना है और विभाग कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा. विभाग ने इन जिलों में बहाल किये गये सभी अतिथि शिक्षकों की अधिसूचना को रद्द करते हुए नये सिरे से बहाली प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.
77 शिक्षकों की गलत तरीके से हुई बहाली
बहाली में इस तरह की गड़बड़ी करने को रोहतास और किशनगंज जिले की लापरवाही और किसी खास मंशा से ऐसा करना बताया गया है. रोहतास में 44 और किशनगंज में अतिथि शिक्षकों के 31 सीटें निर्धारित हैं, लेकिन दोनों जिलों में करीब 77 शिक्षकों की गलत तरीके से बहाली कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement