Advertisement
फतुहा : ट्रैक्टरचालक को बंधक बना कर बदमाशों ने की लूटपाट
नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक स्टेट हाईवे की घटना फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक स्टेट हाईवे पर कार सवार बदमाशों द्वारा सोमवार की सुबह चालक को बंधक बना ईंट लदे ट्रैक्टर सहित बारह हजार रुपये लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि ट्रैक्टरचालक बख्तियारपुर […]
नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक स्टेट हाईवे की घटना
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक स्टेट हाईवे पर कार सवार बदमाशों द्वारा सोमवार की सुबह चालक को बंधक बना ईंट लदे ट्रैक्टर सहित बारह हजार रुपये लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि ट्रैक्टरचालक बख्तियारपुर का घोसवरी निवासी विक्की कुमार ईंट लदे ट्रैक्टर को पटना की ओर ले जा रहा था कि गढ़ोचक स्टेट हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया . इसके बाद चालक का हाथ बांध कर कार में बैठा लिया.
दूसरा बदमाश ट्रैक्टर लेकर पटना की ओर चला गया. कार सवार बदमाशों ने सुबह होने से पहले दियारा क्षेत्र के एक खंडक में चालक से बारह हजार रुपये छीन लिये और उसे कार से उतार फरार हो गये. बदमाशों के चंगुल से निकलने पर चालक किसी तरह नदी थाना पहुंच कर बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement