Advertisement
बिहार सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी तैयार, नये आइडिया को देंगे मदद : सुशील मोदी
दो दिवसीय पटना आइडियॉथन सरदार पटेल भवन में शुरू, उपमुख्यमंत्री बोले पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भविष्य में जो इनोवेट करेगा, वही दुनिया पर राज करेगा. कुछेक कारणों से भले ही हम पिछली तीन औद्योगिक क्रांतियों का लाभ नहीं उठा पाये, लेकिन बुद्धि और मेधा के बल पर चौथी पीढ़ी […]
दो दिवसीय पटना आइडियॉथन सरदार पटेल भवन में शुरू, उपमुख्यमंत्री बोले
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भविष्य में जो इनोवेट करेगा, वही दुनिया पर राज करेगा. कुछेक कारणों से भले ही हम पिछली तीन औद्योगिक क्रांतियों का लाभ नहीं उठा पाये, लेकिन बुद्धि और मेधा के बल पर चौथी पीढ़ी की औद्योगिक क्रांति के वाहक हम ही होंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नये आइडिया को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप पॉलिसी तैयार की है. इस पॉलिसी के तहत विभिन्न सेक्टरों में लीक से हट कर नये आइडिया लेकर आने वालों को सरकार पूरी सहायता देगी. वे सोमवार को दो दिवसीय पटना आइडियॉथन का शुभारंभ कर रहे थे. इस आइडियॉथन में देश भर से चुने गये 36 स्टार्टप्स ने अपने नये आइडिया की प्रस्तुति दी.
इनोवेशन नहीं होगा तो स्थिर हो जायेगा समाज : उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनोवेशन नहीं होगा तो समाज स्थिर हो जायेगा. देश को हर दिन नये-नये आइडियाज की आवश्यकता है. देश को अगले पांच वर्षों में दस लाख से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आवश्यकता है, जिसमें बिहार योगदान करने को पूरी तरह तैयार है. बिहार में भगवान बुद्ध, महावीर व गुरु गोविंद सिंह को जो विचार मिले, उस विचार क्रांति को तकनीक से जोड़ कर आगे बढ़ाया जा सकता है. विवि व कॉलेज इन नये विचारों कें केंद्र होंगे.
जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनने की सोचें
आईआईएम बोधगया के निदेशक डॉ विनिता सहाय ने बिहारी युवाओं की क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनको जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनने की सोचना चाहिए. बिहार ह्यूमन रिसोर्स का सबसे बड़ा प्रोवाइडर है.
इनके जीवंत आइडिया भी विश्व में अपनी पहचान बना रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के एमडी मनीष प्रकाश ने अगले पांच सालों में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की बड़ी मांग को देखते हुए बिहार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि चीन में नौवीं कक्षा से ही इससे संबंधित कोर्स चलाये जाते हैं.
बिहार भी इस मामले में विश्व में प्रमुख जगह बनने की क्षमता रखता है. कार्यक्रम में एचपी के भारत प्रमुख अमल कश्यप, सीआईआई के चेयरमैन विनय वर्मा, नीता कर्माकर, पीके सिन्हा एवं उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक रवींद्र प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
4000 पंचायतों तक जल्द ब्रॉडबैंड सुविधा
उन्होंने कहा कि आईटी से जुड़े
लोगों को सहयोग देने के लिए राजधानी के पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की क्षमता एक लाख स्क्वायर फुट बढ़ायी जा रही है.
इसके लिए जी प्लस 6 की अलग बिल्डिंग बनेगी. इसके साथ ही दरभंगा और भागलपुर की एसटीपीआई को जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही राजगीर में आईटी सिटी बनाने पर भी काम चल रहा है. 4000 पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर बिछा दी गयी है. इन पंचायतों में जल्द से जल्द ब्रॉडबैंड सुविधाएं पहुंचाने का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement