Advertisement
पटना : एमएलसी, विधायक व वकील की गाड़ियों पर लगी ब्लैक फिल्म निकलवायी, वसूला जुर्माना
पटना : अपराधियों पर नकेल कसने और यातायात नियम का सख्ती से पालन करवाने के लिए एक बार फिर से डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार खुद दल-बल के साथ शुक्रवार को सड़क पर उतरे. डीआईजी ने अपनी टीम के साथ नये म्यूजियम के सामने बेली रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ब्लैक फिल्म लगाये […]
पटना : अपराधियों पर नकेल कसने और यातायात नियम का सख्ती से पालन करवाने के लिए एक बार फिर से डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार खुद दल-बल के साथ शुक्रवार को सड़क पर उतरे.
डीआईजी ने अपनी टीम के साथ नये म्यूजियम के सामने बेली रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ब्लैक फिल्म लगाये वाहनों, बाइक पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट चल रहे लोगों से जुर्माने की वसूली की गयी. वाहनों में लगी ब्लैक फिल्मों को निकलवाया गया.
आम से लेकर खास तक पर सख्ती : चेकिंग अभियान के दौरान एमएलसी, विधायक, वकील आदि की भी गाड़ियां पकड़ी गयीं. चालकों ने अपने मालिक के नाम की जानकारी देकर कार्रवाई नहीं करने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी को नहीं छोड़ा और उनसे यातायात नियमों के उल्लघंन के लिए जुर्माना भी वसूला. इस दौरान एमएलसी संतोष सिंह की पजेरो गाड़ी, पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता की कार को पकड़ा था. एमएलसी की गाड़ी के चालक ने पुलिस पर अपशब्द भी बोलने का आरोप लगाया.
एक घंटे तक रहे डीआईजी : डीआईजी राजेश कुमार ने पूरे पटना में वाहन चेकिंग का निर्देश वायरलेस से दिया और खुद दो बज कर 50 मिनट पर बेली रोड में नये म्यूजियम के पास दल-बल के साथ पहुंच गये. उनके साथ एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार व एसओजी के 20 कमांडो के साथ ही यातायात पुलिस की टीम भी थी.
कई गाड़ियों के शीशे में ब्लैक फिल्म लगे हुए मिले. डीआईजी ने उन गाड़ियों को पकड़ने का निर्देश दिया. जांच के दौरान पता चला कि जितनी भी ब्लैक फिल्म लगी हुई गाड़ियां थी, वे वीआईपी थीं. हालांकि विधायक या एमएलसी सवार नहीं थे. पहले चालक ने रौब गांठने की कोशिश की. लेकिन सख्ती देख जुर्माना भरने के बाद मुक्ति मिली. एक चालक ने सिपाही को पैसे देने की कोशिश की. जबकि डीआईजी बगल में थे. सिपाही ने चालक को डांटा और जुर्माना वसूला.
पुलिस को चेकिंग करते देख कर ब्लैक फिल्म लगी कई गाड़ियां भी चकमा देकर निकल गयीं. हालांकि उनके भागने पर पुलिस को शक हुआ है और अब बेली रोड में लगे सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाल कर उनके गाड़ी नंबरों की जानकारी ली जायेगी.
पुलिस उनके नाम व पते की जानकारी लेकर घर तक पहुंचेगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कर्मियों को यह भी जानकारी दी गयी है कि वे किसी गाड़ी को पकड़ने के लिए दौड़ नहीं लगाये. अगर वे हाथ देने पर भी नहीं रूकते हैं तो उनके नंबर को नोट करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement