Advertisement
पटना : महासचिव पद के उम्मीदवार का नाम सूची से कटा, विरोध
पटना : पटना विवि में आईसा, एआईएसएफ व छात्र राजद के गठबंधन को स्क्रूटनी के बाद ही झटका लगा है. इस बार गठबंधन के महासचिव पद की उम्मीदवार प्रियंका प्रियदर्शनी का नाम सूची से स्क्रूटनी के दौरान कट गया है. साथ ही छात्र संगठनों का संयुक्त रूप से विरोध भी शुरू हो गया है. पटना […]
पटना : पटना विवि में आईसा, एआईएसएफ व छात्र राजद के गठबंधन को स्क्रूटनी के बाद ही झटका लगा है. इस बार गठबंधन के महासचिव पद की उम्मीदवार प्रियंका प्रियदर्शनी का नाम सूची से स्क्रूटनी के दौरान कट गया है. साथ ही छात्र संगठनों का संयुक्त रूप से विरोध भी शुरू हो गया है.
पटना : एमएमसी गेट पर पोस्टर लगाने को लेकर झड़प
पटना : मगध महिला कॉलेज में छात्र चुनाव को लेकर आइसा, सीआरजेडी और एआइएसएफ की ओर से कॉलेज गेट पर प्रत्याशियों के नाम का लिखा पोस्टर चिपकाया गया. जिस पर कॉलेज की कैबिनेट मेंबर्स ने आपत्ति जता कर पोस्टर हटाने को कहा, न हटाने पर उन्होंने पोस्टर फाड़ दिया और धमकी दी. छात्राओं ने इसकी जानकारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा को दी. उन्होंने तुरंत वहां मौजूद एरिया इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी.
स्क्रूटनी के बाद काउंसेलर पद के उम्मीदवारों की सूची
कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स एंड क्राफ्ट : आदित्य कुमार सिंह, प्रेम प्रतीज्ञा
मगध महिला कॉलेज : अग्रीमा राज, अनाम इमाम, खुशबू कुमारी, पूनम कुमारी, प्रगति चौहान, श्रुति कुमारी, स्वाति प्रिया, वैष्णवी सिंह
बीएन कॉलेज : अभिनव कुमार, आनंद कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रणय, प्रिय रंजन कुमार, रोशन कुमार राजा, रोहण कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार
पटना कॉलेज : अभिनव शेखर, अंकित कुमार, चमन कुमार, लक्ष्मण कुमार, मनोरंजन कुमार राजा, मृणाल राज, प्रीति, विक्की कुमार
वाणिज्य कॉलेज : अभिनव कुमार, आनंद शंकर, किशन चोपड़ा, मो अफजल इमाम
साइंस कॉलेज : आकांक्षा कुमारी, अमित राज, भाष्कर भूषण सिंह, कुमारी विजया, परमेश्वर राज, विक्की कुमार
लॉ कॉलेज : हंशिका दयाल, मो राहिल माहताब, राकेश कुमार, संदीप कुमार यादव, विभूति कुमार
पीजी विभाग
मानविकी : मो रिजवान, मोनू श्री राज, राहुल राजा
सोशल साइंस : आफताब आलम, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा कुमार, कुमार उज्ज्वल, लिपिका प्रकाश, नीरज कुमार यादव, रामायण कुमार, शशि गुंजन कुमार, शशि कुमार, शुभम बनर्जी, विजय सिंह, विकास कुमार
कॉमर्स, एजुकेशन व लॉ : अभिषेक कुमार, भारती कुमारी, विक्की कुमार, रीतेश रंजन
साइंस : अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, ऋतिके कुमार श्रीवास्तव, शिवम कुमार
विवि में छात्राओं की संख्या अधिक, पर प्रत्याशियों में छात्राएं कम : पीयू में कुल 20330 विद्यार्थियों में सिर्फ तीन महिला कॉलेजों में 8205 छात्राएं हैं. बाकी के बचे हुए 12125 विद्यार्थियों में से भी करीब 35 प्रतिशत छात्राएं हैं. यानी कि आधी आबादी की संख्या पीयू में छात्रों से भी अधिक 60 से 65 प्रतिशत तक है. लेकिन उनके अनुसार छात्रा उम्मीदवारों की संख्या काफी कम है.
कॉलेजों में चलाया जनसंपर्क अभियान
पटना विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रचार अभियान चलाया व जीत का दावा किया. छात्र जदयू से मोहित प्रकाश व उनकी टीम ने प्रचार किया. निर्दलीय से अभिषेक मुन्ना ने प्रचार किया. कॉलेज काउंसेलर पटना कॉलेज के लिए बीएमसी फर्स्ट इयर के छात्र अभिनव ने अपने लिये वोट मांगे.
महागठबंधन से भाग्य भारती व टीम प्रचार में जुटी है. छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और एनएसयूआई से सैयद अली राजा हाशमी, आदित्य कुमार दत्ता, अंकित कुमार के लिए विजय कुमार और संयुक्त सचिव पद के लिए मनीष कुमार पासवान के लिए मांगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement