पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, घोटाला सहित जन समस्याओं को सदन में उठाया जायेगा. साथ ही केंद्र द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग किये जाने व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बेवजह फंसाये जाने पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है. सोमवार को परिषद में सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नेता विरोधी दल राबड़ी देवी के कार्यालय में विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, प्रेमचंद्र मिश्रा, हम के संतोष मांझी उपस्थित थे. राजद के डॉ रामचंद्र पूर्वे, सुबोध कुमार सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था खराब है. हत्या, लूटपाट, महिलाओं के साथ छेड़खानी बदस्तूर जारी है. घोटाला पर घोटाला हो रहा है. शेल्टर होम में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. अपनी-अपनी समस्या को लेकर कई संगठन आंदोलनरत हैं. उनकी मांगों को सदन में उठाया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन मुद्दों पर घिरने से बचने के लिए कम दिनों का सत्र बुलायी है. जबकि, लोकतंत्र को बचाने का जिम्मा विपक्ष का है. उन्होंने कहा कि केंद्र सीबीआई का दुरुपयोग करने व लालू प्रसाद को बेवजह फंसाये जाने का आरोप लगाया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे सदन में उठायेंगे.