पटना : नेता प्रतिपक्ष व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में सबको एकजुट होने की जरूरत है. यही लड़ाई लड़ने पर हमारे पिता लालू प्रसाद व मां राबड़ी देवी समेत मुझे जेल भेजने की साजिश की गयी. हमारे सातों बहन-बहनोई पर मुकदमा किया गया. लेकिन, तमाम साजिश अब खुल कर सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मैं शेर का बेटा हूं और किसी से डरने वाला नहीं.
वे शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान रोहतास (डेहरी) के कुशवाहा नेता फतेह बहादुर को राजद की सदस्यता दिलाने के बाद समारोह में तेजस्वी ने कहा कि देश में आपातकाल की स्थिति है. कश्मीर में सबके सामने लोकतंत्र की हत्या की गयी. भाजपा के लोग येन केन प्रकारेण सभी राज्यों में अपनी सरकार कायम करना चाहते हैं.
इससे पहले बंगला विवाद पर तेजस्वी ने कहा कि आखिर सरकार को उनका बंगला खाली कराने की जल्दी क्यों पड़ी है? क्या उन्हें काम करने में दिक्कत हो रही है? मैंने कोर्ट में इसके खिलाफ अपील की है और सरकार को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. उनकी मंशा देश में नागपुरिया कानून लागू करने की है. इस मौके पर कांति सिंह, रामचंद्र पूर्वे, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, चितरंजन गगन सहित अन्य मौजूद रहे.