पटना : एके 47 राइफल की तस्करी मामले में पकड़े गये 11 आरोपितों को सोमवार को मुंगेर जेल से पटना के बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इसके पूर्व उन सभी को एनआइए की कोर्ट में पेश किया गया था. बेऊर जेल भेजे गये आरोपितों में पुरुषोत्तम लाल रजक, सुरेश ठाकुर, पुरुषोत्तम लाल रजक के पुत्र शिवेंद्र रजक, पुरुषोत्तम लाल रजक की पत्नी चंद्रवती देवी, कुख्यात अपराधी पवन मंडल, शमशेर आलम, मो. इमरान, मो. इरफान, मंजर उर्फ मंजीत, आमना खातून व मो. नियाजुल शामिल हैं.
इन लोगों को एके 47 की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था. इस मामले की जांच फिलहाल एनआइए के जिम्मे है. एनआईए की टीम एके 47 हथियार की तस्करी का मामला सामने आने के बाद 21 अक्टूबर को जांच के लिए मुंगेर पहुंची थी. इसके बाद 23 अक्टूबर को मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना कांड संख्या 386/18 के जांच की जिम्मेवारी एनआइए को मिल गयी थी.