Advertisement
पटना : सेवा संकल्प के सचिव से सीबीआई ने की पूछताछ
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की जांच कर रही सीबीआई के दो अधिकारियों ने सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सचिव रमेश कुमार से पटना में पूछताछ की. रमेश को नोटिस देकर सीबीआई ने पटना में तलब किया था. वहां पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार को फिर उसे मुजफ्फरपुर स्थित कैंप कार्यालय में […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की जांच कर रही सीबीआई के दो अधिकारियों ने सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सचिव रमेश कुमार से पटना में पूछताछ की. रमेश को नोटिस देकर सीबीआई ने पटना में तलब किया था. वहां पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार को फिर उसे मुजफ्फरपुर स्थित कैंप कार्यालय में पूछताछ के लिए आने को कहा है. यहां वरीय अधिकारियों की टीम उससे पूछताछ करेगी.
रमेश ने डीएम कोर्ट में जवाब दाखिल किया था कि उसे जानकारी नहीं थी कि सचिव हैं या उसके नाम संस्था से जुड़ी संपत्ति भी है.इसके बाद फर्जीवाड़े का एक नया मामला सामने आया है.
हस्ताक्षर का लिया गया नमूना : सीबीआई ने रमेश के हस्ताक्षर का नमूना भी लिया है, जिसकी जांच कोलकाता में करायी जायेगी. सीबीआई ने रमेश से 50 से अधिक सवाल पूछे. उसके बैंक एकाउंट की भी जानकारी ली गयी है. सीबीआई यह जांच करेगी कि सेवा संकल्प से उस प्रतिमाह कितनी रकम मिलती थी. हालांकि, उसने रकम मिलने की बात से इन्कार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement