Advertisement
पटना : ऑपरेशन कर महिला के पेट से डेढ़ किलो का ट्यूमर निकाला
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने पेट के ट्यूमर की सर्जरी कर इंदु देवी नाम की एक महिला की जान बचा ली. पेट में डेढ़ किलो के ट्यूमर के कारण महिला के पेट में लगातार दर्द के साथ खाना पचने व खाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वह […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने पेट के ट्यूमर की सर्जरी कर इंदु देवी नाम की एक महिला की जान बचा ली. पेट में डेढ़ किलो के ट्यूमर के कारण महिला के पेट में लगातार दर्द के साथ खाना पचने व खाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वह निजी अस्पताल से रेफर होकर आईजीआईएमएस पहुंची थी. अस्पताल के ऑन्कोलॉजी सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने गुरुवार को ऑपरेशन किया. महिला स्वस्थ है.
एक लाख में एक मरीज को होती है यह बीमारी : आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि महिला को स्पलीनिक ट्यूमर (ऐजियोसारकोमा) नाम की बीमारी थी जो एक लाख में एक या दो में ही होती है. यह ट्यूमर पेट में होता है. इससे कैंसर फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इंदु की हाजीपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भी सर्जरी की गयी थी, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख उसे आईजीआईएमएस रेफर कर दिया गया, जहां पांच घंटे ऑपरेशन के बाद ट्यूमर निकाला गया.
आयुष्मान योजना के तहत हुई सर्जरी
डॉ मनीष मंडल ने कहा कि महिला मरीज काफी गरीब थी. इसको देखते हुए उसे आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया. महिला का इलाज आयुष्मान योजना के तहत पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया. आयुष्मान के तहत कैंसर विभाग में यह पहली सर्जरी थी. वहीं आयुष्मान के तहत सफल इलाज के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आईजीआईएमएस के डॉक्टरों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक गरीब मरीजों को इस सुविधा का लाभ दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement