Advertisement
पटना : जिलाधिकारी ने रविवार तक जारी की थी डेडलाइन, आधे घाटों का भी नहीं पूरा हुआ काम
पटना : छठपर्व में अब मात्र एक सप्ताह का समय रह गया है. गंगा किनारे घाटों पर तेजी से काम किया जा रहा है. लेकिन, वर्तमान स्थिति ऐसी है कि अभी आधे से अधिक घाटों पर काम अधूरा है. कई घाटों पर जाने के लिए अभी तक एप्रोच रोड का काम बाकी है. रविवार को […]
पटना : छठपर्व में अब मात्र एक सप्ताह का समय रह गया है. गंगा किनारे घाटों पर तेजी से काम किया जा रहा है. लेकिन, वर्तमान स्थिति ऐसी है कि अभी आधे से अधिक घाटों पर काम अधूरा है.
कई घाटों पर जाने के लिए अभी तक एप्रोच रोड का काम बाकी है. रविवार को डीएम कुमार रवि ने कई घाटों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने निर्देश जारी किये थे कि पांच नवंबर तक सभी घाटों पर एप्रोच रोड का काम पूरा कर दिया जाना था. बावजूद इसके अभी तक घाटों का काम पूरा नहीं किया जा सका है. जानकारी के अनुसार नयी डेडलाइन दीवाली तक रखी गयी है.
कई घाटों को जोड़ रहा है गंगा पाथ-वे का सर्विस लेन : इस बार गंगा के कई घाटों को गंगा-पाथ वे के लिए बना सर्विस लेन जोड़ रहा है. इसमें पाटीपुल घाट से होते हुए बांस घाट से गंगा पाथ-वे के सर्विस लेन से समाहरणालय घाट तक पहुंच पथ का निर्माण सोमवार रात्रि को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि विभिन्न घाटों पर पार्किंग स्थल से आगे घाट तक विधि-व्यवस्था कार्य में संलग्न वाहनों की इंट्री के लिए वाहन पास की व्यवस्था करें. इसके अलावा बुडको को लाइट लगाने, साफ सफाई करने के भी निर्देश दिये गये हैं.
पटना : मैप के साथ घाटों का रूट प्लान
पटना : मैप के साथ इस वर्ष छठ घाटों का रूट प्लान जारी होगा. ट्रैफिक एसपी अजय पांडे ने बताया कि छठ घाटों पर वाहनों के आने जाने व पार्किंग का रूट प्लान बन गया है, लेकिन इसे छठ घाटों के रूट मैप के साथ जारी करने के डीएम के निर्देश के बाद मैपिंग के लिए रोक लिया गया है.
एक दो दिन मैपिंग में लगेंगे, उसके बाद इसे जारी कर दिया जायेगा. विदित हो कि गांधी मैदान से गायघाट तक छठ पूजा के दौरान वाहनों के आने जाने पर रोक रहेगी और बांकीपुर दीघा रूट समेत अन्य कई रूटों पर भी कई तरह के ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे. गांधी मैदान, पटना कॉलेज मैदान, साइंस कॉलेज मैदान और गायघाट के हाथी बागान समेत कई जगह बड़े पार्किंग बनाये गये हैं.
डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम कुमार रवि ने सोमवार को छठ घाट की तैयारी को लेकर रामजीचक दीघा घाट, नासरीगंज घाट, पाटीपुल घाट, दीघा घाट, मीनार घाट, बिंद टोली घाट व गेट नंबर-93 घाट का निरीक्षण किया.
डीएम ने दानापुर के नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता को इन घाटों की तैयारी सोमवार रात तक पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि घाटों पर तत्काल शौचालय, चापाकल व यूरिनल की व्यवस्था पूरा करें.
नियंत्रण में रहेगा उलार्क मेला
दुल्हिनबाजार : छठ की तैयारी को लेकर बैठक सोमवार को उलार्क सूर्य मंदिर स्थित विवाह मंडप में एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद व एएसपी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गयी. बैठक में लाइट, सुरक्षा व स्वच्छता समेत कई बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया. एसडीओ ने बताया कि इस बार छठ में उलार्क करीब छह लाख लोगों के जुटने का अनुमान है.
इसको लेकर एनडीआरएफ की टीम और तालाब में दो मोटर बोटों पर तैनात रहेगी. साथ ही जिला पुलिस की कमी को देखते हुए सुरक्षा के लिए दो सौ निजी सुरक्षाकर्मियों तैनात किया जायेगा. उन्होंने पूजा में आने वाले लोगों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की.
खाजेकलां, अदरक घाट पर तालाब
पटना सिटी : छठ व्रतियों को सुविधा मिले, इसके लिए प्रशासन की ओर से कार्य कराया जा रहा है. हालांकि, अनुमंडल प्रशासन ने 55 गंगा घाटों में आठ घाट को खतरनाक घोषित कर दिया है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि घोषित खतरनाक गंगा घाटों में खाजेकलां घाट, अदरक घाट, मिरचाई घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमरिया घाट, केशव राय घाट, नंदगोला घाट व नुरुउद्दीनगंज घाट शामिल हैं.प्रशासन की ओर से दो घाटों खाजेकलां व अदरक घाट पर अस्थायी तालाब व्रतियों की सुविधा के लिए निर्माण करने की योजना है.
सोमवार को एसडीओ राजेश रोशन ने विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण कर चल रहे कार्य की प्रगति को देखा और आवश्यक निर्देश दिया. दूसरी ओर, जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे अधिकारी प्रितेश्वर प्रसाद ने कंगन घाट व अदरक घाट समेत अन्य घाटों का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement