12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 19 नवंबर को 14 प्रखंडों को किया जायेगा ओडीएफ

कुशल युवा, लोहिया स्वच्छता अभियान, हर घर नल जल योजनाओं की हुई समीक्षा पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न की गयी. इसमें बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना के तहत डीआरसीसी पर प्राप्त कुल 3915 आवेदन है, जिसमें […]

कुशल युवा, लोहिया स्वच्छता अभियान, हर घर नल जल योजनाओं की हुई समीक्षा
पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न की गयी. इसमें बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना के तहत डीआरसीसी पर प्राप्त कुल 3915 आवेदन है, जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) द्वारा निष्पादित 3260 आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है.
सितंबर में जुलाई के तुलना में 297 अभ्यर्थियों को बैंक, शिक्षा वित्त निगम द्वारा शिक्षा ऋण का भुगतान किया गया है. माह जुलाई में निर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की संख्या 1938 थी, जो बढ़ कर माह सितंबर, 2018 में 3049 हो गयी. माह सितंबर में जुलाई के तुलना में 1111 निर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की उपलब्धि रही.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को केवाईपी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा जिला स्किल पदाधिकारी को सभी प्रशिक्षण एजेंसी के साथ बैठक कर योजना में और अधिक संख्या में युवाओं को शामिल करने का निर्देश दिया गया.
बिजली कनेक्शन के लिए कैंप : जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तीन नवंबर को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में हर घर नल का जन योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन देने के संबंध में कैंप लगेगा जिसमें कार्यपालक अभियंता, विद्युत के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे तथा कैंप में विद्युत कनेक्शन किये जाने की जारी प्रक्रिया पूर्ण करेंगे.
हर घर नल जल
हर घर नल का जल-ग्रामीण क्षेत्र में कार्य प्रारंभ वार्डों की संख्या 2111 है, जिसमें से कार्य पूर्ण वार्डों की संख्या 417 एवं कार्य पूर्ण घरों की संख्या 8174 है. वहीं हर घर नल का जल-शहरी में प्रारंभ वार्डों की संख्या 281 है, जिसमें से कार्य पूर्ण वार्डों की संख्या 115 एवं कार्य पूर्ण घरों की संख्या 41729 है.
घर तक पक्की गली-नाली-ग्रामीण क्षेत्र कार्य प्रारंभ वार्डों की संख्या 2268 है, जिसमें से कार्य पूर्ण वार्डों की संख्या 1464 है. घर तक पक्की गली-नाली-शहरी क्षेत्र में कार्य प्रारंभ वार्डों की संख्या 348 है, जिसमें से कार्य पूर्ण वार्डों की संख्या 115 एवं कार्य पूर्ण घरों की संख्या 26444 है.
ओडीएफ
ग्रामीण क्षेत्र में अब तक घरों में शौचालय निर्माण घरों की संख्या 158076 एवं कुल 49 पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है. इसमें शहरी क्षेत्र में अब तक शौचालय निर्माण घरों की संख्या 19131 एवं पटना जिला में नगर निगम, नगर निकाय एवं नगर पंचायत मिलाकर कुल 321 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया गया है.
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सात नवंबर को पूरे राज्य में खुले में शौच से मुक्त के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. वहीं 19 नवंबर को 14 चयनित प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें