Advertisement
पटना : मानक वह आधार है जिस पर विकासशील देश अपनी अर्थव्यवस्था का निर्माण करते हैं
भारतीय मानक ब्यूरो ने मनाया विश्व मानक दिवस, संगोष्ठी आयोजित पटना : भारतीय मानक ब्यूरो की पटना शाखा की ओर से रविवार को विश्व मानक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर ब्यूरो की ओर से होटल मौर्या में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था-अंतर्राष्ट्रीय मानक एवं चतुर्थ औद्योगिक क्रांति. […]
भारतीय मानक ब्यूरो ने मनाया विश्व मानक दिवस, संगोष्ठी आयोजित
पटना : भारतीय मानक ब्यूरो की पटना शाखा की ओर से रविवार को विश्व मानक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर ब्यूरो की ओर से होटल मौर्या में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
संगोष्ठी का विषय था-अंतर्राष्ट्रीय मानक एवं चतुर्थ औद्योगिक क्रांति. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के निदेशक प्रदीप कुमार जैन ने संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मानक वह आधार है, जिस पर विकासशील देश अपनी अर्थव्यवस्था का निर्माण करते हैं. साथ ही विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धा कर पाते हैं. मानक आज की वैश्विक चुनौतियों से निबटने के लिए व्यावहारिक उपकरण उपलब्ध कराने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए संसाधनों के प्रबंधन में सहायक होते हैं.
मानकों के अनुरूप उत्पाद उपभोक्ताओं को आश्वस्त करने में मदद करता है. उन्होंने चतुर्थ औद्योगिक क्रांति के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय किस तरह अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं, इस पर भी उन्होंने दलीलें रखी. इससे पूर्व ब्यूरो के प्रमुख जीएम बक्शी ने ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि मानक उत्पाद की गुणवत्ता का आधार है, जो उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाता है कि हमारे द्वारा उपभोग किये जानेवाले उत्पाद व सेवाएं उपयुक्त गुणवत्ता की है.
ब्यूरो के उप महानिदेशक केसीएस बिष्ट ने संगोष्ठी के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक व औद्योगिक प्रगति एवं आपसी सहयोग की चर्चा की.
एमडी सिंह ने ब्यूरो में आईएसओ, आईईसी व आईटीयू द्वारा भेजे गये संदेश पढ़े. संगोष्ठी के तकनीकी सत्र में आईआईटी पटना के संजय कुमार परिदा, उद्यमी जेके झुनझुनवाला व अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक जीवी पोले ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement